Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: हाय रे किस्मत! Steven Smith का तो दिल ही टूट गया, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट- VIDEO

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:50 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (Steven Smith Unlucky Dismissal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND Vs AUS Video: Steven Smith हुए दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर एक से एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिलती रहती है। बल्लेबाजी की बात यो या फिर बॉलिंग एक्शन या फील्डिंग की। हर मैच में कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बैटर स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में आउट हुए वैसा बहुत कम देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीव स्मिथ (Steven Smith unlucky dismissal) ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया, उसका उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह ऐसे आउट होंगे। आइए बताते हैं स्टीव स्मिथ किस तरह से आउट हुए।

    IND Vs AUS Video: Steven Smith हुए दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (Steven Smith Unlucky Dismissal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (11) जड़ने वाले बैटर बने। शतक जड़ने के बाद स्टीव क्रीज पर डटे हुए थे, लेकिन पारी के 115वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप की गेंद पर स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए। जिस तरह से स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। खुद स्मिथ को अपनी आंखों पर यकीन नहीं की वह इस तरह से आउट हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: Steven Smith ने MCG में ठोका दमदार शतक, जो रूट ही नहीं, बल्कि कोहली-सचिन का भी ध्वस्त हुआ महारिकॉर्ड

    हुआ कुछ यूं कि स्टीव स्मिथ शानदार बैटिंग कर रहे थे, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया। स्मिथ ने गेंद को पिच करने के बाद ट्रैक पर आकर खेला, लेकिन गेंद उनकी पैड्स से टकराई और अंदर की ओर झूलकर निकल गई। फिर गेंद धीरे-धीरे टप्पा खाते हुए स्टंप से टकराई और एक बेल गिर गया। इस प्रकार स्टीव स्मिथ दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।

    देखें VIDEO:

    Steven Smith ने पहली पारी में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा

    स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। स्टीव ने इस दौरान जो रूट को पछाड़ा और भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा किया। रूट ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 शतकीय पारी खेली है। वहीं, अब स्मिथ उनसे आगे निकल गई है। वहीं, स्मिथ ने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में केन विलियमसन को पीछे छोड़ा। वहीं, सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा की बराबरी की, जिसमें दोनों ही प्लेयर्स ने 34-34 शतक लगाए।