IND Vs AUS: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में घुसा फैन, पहले रोहित को डराया, फिर कोहली के कंधे पर हाथ रखकर झूमा- VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा। भारतीय टीम के प्लेयर्स फील्डिंग कर रहे थे तभी अचानक से कप्तान रोहित को डराते हुए एक शख्स स्टैंड से दौड़ते हुए उनके पास पहुंचा और फिर किंग कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बीच मैदान उनसे बातचीत करतने हुए नजर आया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा। भारतीय टीम के प्लेयर्स फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक से कप्तान रोहित को डराते हुए एक शख्स स्टैंड से दौड़ते हुए उनके पास पहुंचा और फिर किंग कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बीच मैदान तेवर दिखाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान तुरंत सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ा और मैदान से बाहर कर दिया।
IND Vs AUS: MCG में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में कोहली से मिलने पहुंचा जबरा फैन
दरअसल, सोशल मीडिया पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground Virat Kohli Fan Video) की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि अचानक मैदान के बीच एक शख्स घुस जाता है। वीडियो में एक फैन सबसे पहले वह रोहित को डराते हुए नजर आया। फिर कोहली को गले लगाया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे बातचीत की।
इस दौरान किंग कोहली भी सिक्योरिटी को इशारा करते हुए दिखे और सुरक्षाकर्मियों ने फिर उस शख्स को पकड़ा और मैदान से बाहर किया। जिस तरह से उस शख्स ने कोहली के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बातचीत करना चाहा, उससे देखकर लग रहा था कि वह विराट कोहली का जबरा फैन है, जो बिना किसी डर के सिक्योरिटी को चकमा देकर उनसे मिलने मैदान पर पहुंच गया।
इस शख्स की वेशभूषा ऐसी है, जैसे कि भारत में हुए विश्व कप 2023 के दौरान कोहली से मिलने के लिए ये शख्स मैदान पर पहुंचा था। इस बार वह उसी तरह की टीशर्ट पहने मैदान पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? दिल तोड़ देने वाली है वजह
A FAN ENTERED IN BOXING DAY TEST MATCH AT MCG ..!!!!
- Hugging and talking with Virat Kohli..!!
— MANU. (@Manojy9812) December 27, 2024
IND Vs AUS: स्टीव स्मिथ ने शतक ठोककर बढ़ाई भारत की टेंशन
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। उन्होंने अपने करियर का 34वां शतक ठोका और भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने ये शतक जड़कर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी हैं। स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में 11 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।इस मामले में उन्होंने जो रूट को पछाड़ा। ये शतक उनका इस सीरीज का दूसरा लगातार शतक रहा। इससे पहले ब्रिस्बेन में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।