Champions Trophy 2025 से पहले Rohit Sharma ने लिया बड़ा फैसला, कल वानखेड़े स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे
Champions Trophy 2025 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। रोहित शर्मा ने 3 मुकाबलों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। अब भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। ऐसे में हिटमैन ने एक बड़ा कदम उठाया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। रोहित ने 3 मुकाबलों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित शर्मा की खासी आलोचना हुई थी। अब भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। ऐसे में रोहित ने बड़ा फैसला लिया है।
मुंबई टीम को दी सूचना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि वह रणजी ट्रॉफी के लिए अभ्यास सत्र के लिए आएंगे। यह सेशन मंगलवार सुबह वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपना प्रशिक्षण फिर से शुरू कर दिया है।
मुंबई टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग दौर के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र का उपयोग करेगी। यह मैच जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई में खेला जाना है। एमसीए के एक सूत्र ने बताया कि शर्मा ने अभी तक अपनी उपलब्धता नहीं बताई है और अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग मैच खेलना है या नहीं। रणजी ट्रॉफी का बचा हुआ दौर 23 जनवरी से शुरू होने वाला है।
रणजी- मैच खेलेंगे या नहीं यह तय नहीं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और यह अभी भी तय नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह उचित समय पर एमसीए को सूचित करेंगे। रोहित आखिरी बार 2015-16 में आखिरी बार रणजी मैच खेले थे। उन्होंने यह मैच मुंबई की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इससे पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि वह चाहते हैं सभी घरेलू क्रिकेट खेलें।
लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले
रोहित ने आखिरी घरेलू क्रिकेट 10-14 सितंबर 2016 को खेला था। दलीप ट्रॉफी का यह मुकाबला इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेला गया था। रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे। रिजल्ट की बात करें तो इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को 355 रन से हराया था। गौतम गंभीर इंडिया ब्लू की कप्तानी कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।