Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल, Champions Trophy को देखकर किया ऐसा रिएक्ट कि मिनटों में वायरल हो गया VIDEO

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 08:51 AM (IST)

    Rohit Sharma Champions Trophy Video भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के साथ पोज दिया। इस समारोह में मुंबई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी मौजूद थे। फोटोशूट के दौरान रोहित ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है।

    Hero Image
    Champions Trophy को देख Rohit Sharma ने किया कुछ ऐसा रिएक्ट, वीडियो हो गया वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के साथ पोज दिया। इस समारोह में मुंबई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी, जैसे सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी मौजूद थे। फोटोशूट के दौरान रोहित ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy को देख Rohit Sharma ने किया कुछ ऐसा रिएक्ट, वीडियो हो गया वायरल

    पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के पास आने को कहा था, लेकिन रोहित ने ऐसे इनकार किया, जिससे दिग्गज भी इंप्रेस हो गए। उन्होंने सभी दिग्गज क्रिकेटरों को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने को कहा। रोहित की इस हरकत ने फैंस का दिल खुश कर दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के पास आने को कहते हैं, लेकिन रोहित ने विनम्रतापूर्वक उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और सीनियर खिलाड़ियों को मंच के बीच में आने को कहा। सचिन तेंदुलकर, शास्त्री और गावस्कर ने ट्रॉफी के ठीक पीछे पोज दिए, जबकि रोहित मंच के सबसे बाईं और खड़े थे।

    यह भी पढ़ें: Wankhede 50th Anniversary: रोहित शर्मा ने लूटी म‍हफिल, Champions Trophy 2025 का प्‍लान भी बताया

    रोहित ने इसके अलावा रवि शास्त्री को भी ऐसा सम्मान दिया। जब सभी दिग्गज खिलाड़ी कुर्सी पर बैठ रहे थे तो रवि शास्त्री साइड जाकर बैठ गए, लेकिन रोहित ने उन्हें बीच में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ बैठने को कहा और खुद वह उनकी बाईं और बैठें।

    Champions Trophy 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophyका आगाज 19 फरवरी से होना है। पाकिस्तान के साथ राजनेतिक मसलों और सुरक्षों कारणों की वजह से टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। विश्व कप 2024 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने को लेकर रोहित ने कहा कि वह यहां ट्रॉफी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करेगी। भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होना है। 23 फरवरी को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।