Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: फाइनल जीतते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, बतौर कप्‍तान बनाएंगे कई बड़े रिकॉर्ड

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज 9 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले ही कयास लगाए जाने लगें है कि कप्‍तान रोहित शर्मा फाइनल के बाद संन्‍यास का एलान कर सकते हैं। उपकप्‍तान शुभमन गिल ने इस सभी अफवाहों से इनकार किया। उन्‍होंने बताया कि रोहित का फोकस अभी फाइनल जीतने पर है। रोहित की कप्‍तानी में भारतीय टीम अगर फाइनल जीतती है तो हिटमैन कई रिकॉर्ड बनाएंगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 09 Mar 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    रोहित के पास 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रोहित शर्मा का बतौर कप्‍तान आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा इसके बाद संन्‍यास का एलान कर सकते हैं। हालांकि, फाइनल से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए उपकप्‍तान शुभमन गिल ने इस अफवाहों का खंडन किया। गिल ने कहा था कि रोहित के संन्‍यास पर अब तक कोई बात नहीं हुई है। सभी का फोकस अभी मैच जीतने पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहास रचने पर रोहित की नजर

    रोहित शर्मा की कप्‍तानी में अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतती है तो वह एक साथ कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। भारतीय टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतते है तो वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। धोनी भारत के सबसे सफल कप्‍तान हैं। उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं।

    पिछले साल जीता था विश्‍व कप

    धोनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्‍व कप 2007 का खिताब जीता। इसके बाद माही की कप्‍तानी में टीम वनडे विश्‍व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीती। रोहित की कप्‍तानी में भारत ने पिछले साल टी20 विश्‍व कप जीता था। अब रोहित के पास दूसरी ट्रॉफी जीतने का मौका। भारत ने कपिल देव की कप्‍तानी में 1983 में वनडे विश्‍व कप जीता था। इसके अलावा सौरव गांगुली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी की संयुक्‍त विजेता (श्रीलंका) बनी थी।

    आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्‍तान

    • एमएस धोनी: टी20 विश्‍व कप 2007
    • एमएस धोनी: वनडे विश्‍व कप 2011
    • एमएस धोनी: चैंपियंस ट्रॉफी 2013
    • रोहित शर्मा: टी20 विश्‍व कप 2024
    • सौरव गांगुली: चैंपियंस ट्रॉफी 2002
    • कपिल देव: वनडे विश्‍व कप 1983

    द्रविड़ की बराबरी करने का मौका

    रोहित की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं और 41 में जीत दर्ज की है। इस दौरान टीम को 12 मुकाबलों में हार मिली और 1 मैच टाई-1 बेनतीजा रहा। राहुल द्रविड़ की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने 79 मैच खेले थे और 42 में जीत दर्ज की थी। ऐसे में रोहित शर्मा के पास द्रविड़ की बराबरी करने का मौका है। रोहित के पास भारत के 5वें सबसे सफल कप्‍तान बनने का मौका भी है।

    भारत के सबसे सफल वनडे कप्‍तान

    • एमएस धोनी: 200 वनडे, 110 जीते
    • मोहम्‍मद अजहरुद्दीन: 174 वनडे, 90 जीते
    • सौरव गांगुली: 146 वनडे, 76 जीते
    • विराट कोहली: 95 वनडे, 65 जीते
    • राहुल द्रविड़: 79 वनडे, 42 जीते
    • रोहित शर्मा: 55 वनडे, 41 जीते

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: ट्रॉफी के साथ ही सफेद ब्‍लेजर के लिए होगी भिड़ंत, जानें क्‍यों खास है ये जैकेट