Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma का भारतवासियों के नाम खास संदेश, BCCI निकालेगी विजय परेड; यहां होगा जश्न का आयोजन

    बेरिल तूफान थमने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार बुधवार को एक विशेष विमान में बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो गई। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे भारतीय टीम से मुलाकात करेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे मुंबई में विजय परेड का आयोजन किया गया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 03 Jul 2024 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने विजय परेड के लिए फैंस से की अपील। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम बारबाडोस के खास विमान में भारत के लिए रवाना हो गई है। स्वदेश वापसी पर बीसीसीआई ने फोटो शेयर इसकी जानकारी दी। अब रोहित शर्मा ने देशवासियों के लिए एक खास संदेश जारी किया है। इसमें वह टी20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाने के लिए फैंस को मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 फानइल के बाद बारबाडोस बेरिल तूफान की चपेट में आ गया था। इसके चलते भारतीय टीम को होटल में ही रुकना पड़ा। तीन दिन तक टीम वहीं फंसी रही। तूफान के मद्देनजर सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था। हालांकि, टीम को अब एक विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से स्वदेश वापस लाया जा रहा है।

    रोहित शर्मा ने की अपील

    विश्व चैंपियन के घर लौटने से पहले रोहित शर्मा ने देशवासियों से एक खास अपील की है। रोहित ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 4 जुलाई को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के जश्न में शामिल होने के लिए फैंस मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड में शामिल हों। गुरुवार शाम 5 बजे विजय परेड निकाली जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी फैंस से विजय परेड की घोषणा की है।

    यह भी पढे़ं- Team India ने विशेष विमान में बारबाडोस से भरी उड़ान, PM Modi दिल्ली में करेंगे विश्व विजेता भारतीय टीम से मुलाकात

    साल 2007 में निकली थी विजय परेड

    बता दें कि साल 2007 में जब धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी थी तो विजय परेड का आयोजन किया गया। खुली बस की छत पर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था। एक बार फिर रोहित शर्मा और उनकी टीम विजय परेड के जरिए फैंस के सपोर्ट और उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा करेगी।

    यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट इतिहास के वो पांच ऐतिहासिक कैच जिन्होंने पलट दिया मैच, लिस्ट में युवराज और कैफ का भी नाम शामिल