चमचमाती Lamborghini में बीवी संग सैर पर निकले Rohit Sharma, एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस, वीडियो वायरल
रोहित को हाल ही में अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ मुंबई में देखा गया। यह कपल लेम्बोर्गिनी उरुस में एडिडास की दुकान पर जा रहे थे। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 4.2 करोड़ है। रोहित और उनकी पत्नी नीले रंग की गाड़ी की सवारी कर रहे थे जो देखने लायक था। रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में दुकान के बाहर पहुंच गए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma spotted with wife in Mumbai: रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं। दोनों प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने कप्तान के रूप में पांच-पांच खिताब जीते हैं। रोहित टेस्ट और वनडे में वर्तमान भारतीय कप्तान भी हैं। उन्होंने हाल ही में क्रैग ब्रैथवेट की टीम के खिलाफ कैरेबियन में भारत को 1-0 से सीरीज में जीत दिलाई।
ब्रेक का आनंद ले रहे रोहित-
वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में जीत के बाद अब स्टार बल्लेबाज रोहित Rohit Sharma मुंबई में अपने घर लौट आए हैं और वर्तमान में बड़े टूर्नामेंट से पहले अहम ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। रोहित को हाल ही में अपनी पत्नी रितिका सजदेह Rohit Sharma Wife के साथ मुंबई में देखा गया था, जब यह कपल लेम्बोर्गिनी उरुस में एडिडास की दुकान पर जा रहे थे।
करोड़ों में लग्जरी एसयूवी की कीमत-
इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 4.2 करोड़ है और रोहित और उनकी पत्नी नीले रंग की गाड़ी की सवारी कर रहे थे, जो देखने लायक था। नीला रंग वास्तव में भारतीय जर्सी के जैसा ही है, बिल्कुल नई टी20 किट की तरह। रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में दुकान के बाहर पहुंचकर आए और इंतजार करने लगे।
Rohit Sharma and his wife in the Lamborghini. pic.twitter.com/AY4QwllWA6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2023
एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस-
जैसे ही यह कपल दुकान से बाहर निकले और अपनी कार की ओर बढ़ने लगे फैंस ने क्रिकेटर के साथ एक सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की कोशिश की। इस बीच रोहित ने कार में वापस बैठने से पहले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और हाथ हिलकर सबको हाय भी किया।
अगली बार इस टूर्नामेंट में दिखेंगे रोहित-
रोहित शर्मा ने कैरेबियन दौरे पर टी20 मैच न खेलने का ऑप्शन चुना। इसके बाद अब वो 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत को पाकिस्तान Ind vs Pak Asia Cup और पहली बार नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम बाद टीम इंडिया घरेलू जमीन पर क्रिकेट के महाकुंभ वनडे विश्व कप का आयोजन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।