Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 से पहले Team India के सामने पांच बड़े सवाल, कप्तान Rohit Sharma को समय रहते खोजना होगा हल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से 12 साल बाद भारत की सरजमीं पर विश्व कप का आगाज होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के सामने कई बड़े सवाल हैं जिनका हल समय रहते हुए खोजना होगा।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

    नई दिल्ली, स्पोर्टस। वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी ही धरती पर होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया 2011 वाला कारनामा एकबार फिर दोहराना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार भारतीय टीम की राह इतना आसान नजर नहीं आती है। कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के सामने कई ऐसे बड़े सवाल हैं, जिनका समय रहते हुए हल खोजना होगा वरना अपनी ही सरजमीं पर आईसीसी ट्रॉफी जीत पाने का सपना एकबार फिर चकनाचूर हो सकता है। ऐसे ही पांच सवालों से आपको आइए अवगत कराते हैं, जिन्होंने टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा रखी है।

    1. नंबर चार की गुत्थी

    भारतीय टीम मैनजेमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार की पोजीशन को लेकर है। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया इस पोजीशन के लिए एक बैटर को फिक्स तक नहीं कर सकी है। नंबर चार की पोजीशन पर सबसे बढ़िया रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर का रहा है, लेकिन उनकी फिटनेस अपने आप में बड़ा सवाल बनी हुई है। वहीं, सूर्यकुमार वनडे फॉर्मेट में इस पोजीशन पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

    2. कौन संभालेगा विकेटकीपर की जिम्मेदारी?

    ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के चांस ना के बराबर हैं। ऐसे में विश्व कप में विकेटकीपर की भूमिका में कौन नजर आएगा यह टीम मैनेजमेंट के लिए बहुत बड़ा सवाल है। ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में तीन फिफ्टी जमाकर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। हालांकि, ईशान का रिकॉर्ड मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, केएल राहुल अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।

    3. टीम इंडिया का पेस अटैक

    भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड कप से पहले तेज गेंदबाजी भी एक चिंता का विषय है। जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ कमबैक करने को तो तैयार हैं, लेकिन वह अपनी लय पकड़ पाएंगे या नहीं, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। वहीं, मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। कुल मिलाकर अगर फॉर्म की बात की जाए, तो सिर्फ मोहम्मद सिराज का ही नाम निकलकर सामने आता है।

    4. कैसा होगा स्पिन कॉम्बिनेशन

    तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट भी वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। दरअसल, दिक्कत यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के सामने स्पिन विभाग में कई विकल्प मौजूद हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई में से कप्तान रोहित किसको विश्व कप का टिकट देंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

    5. सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म

    वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म काफी अहम रहने वाली है। रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर अपने बल्ले से धमाल मचाकर फॉर्म में लौट चुके हैं। वहीं, विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। हालांकि, समस्या यह है कि बड़े मैचों में ना तो रोहित का बल्ला चल पाता है और विराट भी कुछ ही मैचों में अपना जलवा बिखेर पाते हैं।