Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohan Jaitley ने 1983 वर्ल्‍ड कप चैंपियन और लोकसभा MP कीर्ति आजाद को पछाड़ा, तीसरी बार बने DDCA के अध्‍यक्ष

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 04:52 PM (IST)

    दिल्‍ली व राज्‍य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। दिवंगत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने तीसरी बार अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीता है। रोहन ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को 800 वोटों के अंतर से मात दी। रोहन जेटली गुट ने डीडीसीए चुनाव में सभी सीटों पर विजय प्राप्त की। रोहन ने बुनियादी कमियों को दूर करने की बात कही।

    Hero Image
    रोहन जेटली तीसरी बार डीडीसीए अध्‍यक्ष बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्ली। दिल्ली राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अध्यक्ष पद पर रोहन जेटली ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को 800 वोटों के अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव पद के लिए विनोद तिहरा और अशोक शर्मा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। शुरुआती रुझानों में विनोद तिहरा आगे थे, लेकिन अंतिम दौर में अशोक शर्मा ने 149 वोटों से जीत दर्ज की।

    उपाध्यक्ष पद पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना की बेटी शिखा कुमार ने जीत हासिल की। शुरुआत से ही शिखा कुमार राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार अग्रवाल पर बढ़त बनाए हुए थीं।

    यह भी पढ़ें: BCCI के अगले सचिव के नाम का खुलासा? Jay Shah की जगह लेने के लिए तैयार है यह दिग्‍गज

    कोषाध्यक्ष पद पर हरीश सिंगला ने एकतरफा जीत दर्ज की। उनके मुकाबले में गुरप्रीत सिंह सरीन और राजन गोयल को आधे से भी कम वोट मिले। सह-सचिव पद पर अमित ग्रोवर ने 1189 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कमल चोपड़ा को 461 और करनैल सिंह को 619 वोट मिले।

    चुनाव परिणाम रात 2 बजे घोषित

    निदेशक पद के नतीजों में विकास कत्याल ने 1054 वोटों के साथ सबसे अधिक मत हासिल किए। मंजीत सिंह ने 1050 वोटों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और दोनों ने निदेशक पद पर अपनी जगह बरकरार रखी।

    इनके अलावा तुषार सहगल, विक्रम कोहली, नवदीप मल्होत्रा, श्याम शर्मा और आनंद वर्मा भी निदेशक पद के लिए निर्वाचित हुए। चुनाव के परिणाम रात करीब 2 बजे घोषित किए गए। परिणामों में देरी के बावजूद रोहन जेटली गुट के समर्थकों में उत्साह और जोश देखा गया।

    रोहन जेटली का बयान

    रोहन जेटली गुट ने डीडीसीए चुनाव में सभी सीटों पर विजय प्राप्त की। जीत के बाद रोहन जेटली ने कहा, 'अपने तीसरे कार्यकाल में मैं डीडीसीए की बुनियादी कमियों को दूर करने के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाऊंगा। मेरे पिता स्वर्गीय अरुण जेटली का सपना था कि दिल्ली में डीडीसीए की खुद की जमीन पर नया स्टेडियम बने। मैं उनके इस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'

    यह भी पढ़ें: रोहन जेटली को फिर मिली DDCA की कमान, सिद्धार्थ वर्मा चुने गए संघ के सचिव