Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर रोजर बिन्नी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हमें सरकार पर निर्भर रहना होगा

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:42 PM (IST)

    बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा न करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बोर् (बीसीसीआइ) पाकिस्तान की यात्रा करने का निर्णय खुद नहीं ले सकता।

    Hero Image
    बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने कुछ दिनों पहले यह स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराए जाने की मांग करेगी। एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है: रोजर बिन्नी

    बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा न करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड (बीसीसीआइ) पाकिस्तान की यात्रा करने का निर्णय खुद नहीं ले सकता। बिन्नी ने समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से आगे कहा, यह हम निर्णय नहीं कर सकते हैं। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। अगर हम देश छोड़ देते हैं या अन्य देश यहां आते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी। हम वह निर्णय अपने आप नहीं ले सकते, हमें सरकार पर निर्भर रहना होगा।'

    एमसीजी में खेला जाएगा भारत-पाक  टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला

    बता दें कि आखिरी बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला साल 2012/13 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20ई के लिए भारत का दौरा किया था। यह भी बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब दोनों पक्षों ने तीन टेस्ट और पांच एक दिवसीय मैच खेले थे।

    राजनीतिक तनाव के कारण टीमें सिर्फ (एशिया कप) और आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हैं। गौरतलब है कि इस साल एशिया कप 2022 में दो बार भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ है। एक मैच में भारत ने तो दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता है। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को एमसीजी में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप से बाहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी दिलचस्प प्रतिक्रिया