Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2022: पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप से बाहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी दिलचस्प प्रतिक्रिया

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 03:31 PM (IST)

    वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए। ओडिन स्मिथ ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं आयरलैंड टीम की तरफ से गैरेथ डेलानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

    Hero Image
    टी20 विश्व कप 2022 के क्वालिफाइंग मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट हरा दिया।(फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का 11वें मैच काफी रोमांचक और एतिहासिक रहा। टी20 विश्व कप 2022 के क्वालिफाइंग मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट हरा दिया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद को भी झटका लगा है। दूसरी ओर इस जीत के साथ आयरलैंड टीम ने सुपर-12 अपनी जगह पक्की कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फेल दिखी। स्टइंडीज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी। काइल मेयर्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बल्लेबाज एविन लुईस 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए. चार्ल्स ने 24 ही रन बनाए. कप्तान पूरन फिर फ्लॉप रहे और वो 11 गेंदों में 13 ही रन बना सके। बता दें कि वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए। ओडिन स्मिथ ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं, आयरलैंड टीम की तरफ से गैरेथ डेलानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए।

    आयरलैंड ने किया शानदार प्रदर्शन 

    वहीं, दूसरी पारी में आयरलैंड की ओर से बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद पर नाबाद 66 रन की विस्फोटक पारी खेली है। लोर्कन टकर 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। आयरलैंड की जीत के असली हीरो स्पिनर गैरेथ डेनली रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने इविन लुईस, निकोलस पूरन और रॉवमन पॉवेल को आउट किया था। आयरलैंड ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    फैंस ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

    वेस्टइंडीज के मैच हार जाने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।

    यह भी पढ़ेंWI vs IRE T20 World Cup: मैच हारने के बाद निकोलस पूरन ने कहा- हमने अपने प्रशंसकों और खुद को किया है निराश