Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यूजी भाई ने इसकी जिंदगी बना दी', RJ Mahvash ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब; जमकर सुनाई खरी-खोटी

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:46 PM (IST)

    भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश आए दिन चर्चा में रहते हैं। दोनों अक्‍सर साथ भी नजर आते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों साथ में मैच देखते नजर आए थे। इतना ही नहीं आईपीएल 2025 के दौरान महवश खुलकर पंजाब किंग्‍स का सपोर्ट कर रही थीं। 

    Hero Image

    साथ में नजर आए थे चहल और महवश। इमेज- इंस्‍टाग्राम

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आरजे महवश ने ऑनलाइन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया था कि आरजे महवश की सफलता के पीछे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाथ है। चैंपियंस ट्रॉफी में वह चहल के साथ नजर आई थीं। इतना ही नहीं आईपीएल 2025 के दौरान महवश ने पंजाब किंग्स का सपोर्ट भी किया था। अब उन्‍होंने अपने करियर की उपलब्धियों की एक वीडियो टाइमलाइन शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्‍टाग्राम पर शेयर की वीडियो

    महवाश ने 2019 से अपनी प्रोफशनल जर्नी दिखाते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आलोचना को जवाब दिया। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्‍शन में लिखा, "जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा।" वीडियो में महवश ने कहा, "मैं 2019 से इस इंडस्ट्री में हूं। आइए मैं आपको दिखाती हूं कि मैंने इससे पहले क्या किया है।" इस दौरान वह कहती हैं कि जब तूं पैदा नहीं हुआ था छोटू तब से क्रिकेट कवर कर रही हूं। वाट्सएप यूनिवर्सिटी के फॉरवर्ड मैसेज मत पड़ा करो।

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

    यूजी भाई की वजह से बड़े-बड़े लोगों से मिलने लगी है, इस कमेंट पर महवश ने कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ तस्‍वीरें शेयर की। इनमें वह आयुष्‍मान खुराना, बादशाह, राजपाल यादव, मनोज वाजपेई के साथ वह नजर आ रही हैं। वहीं अपने टैलेंट की बात पर उन्‍होंने कहा कि मैं 2 किताबें लिख चुकी हूं। साइंटिस्‍ट बाप की बच्‍ची हूं। इस दौरान उन्‍होंने चहल को अपना अच्‍छा दोस्‍त भी बताया।

    आईपीएल में नजर आए थे चहल

    युजवेंद्र चहल हाल ही में आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। पंजाब किंग्‍स के इस गेंदबाज ने 14 मैच की 13 पारियों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। 18वें सीजन में उनकी औसत 26.87 की और इकॉनमी 9.55 की रही थी। उन्‍होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया था। हाल ही में खत्‍म हुए सीजन में उनका बेस्‍ट प्रदर्शन 4/28 रहा था। पंजाब किंग्‍स इस साल फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्‍हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्‍स ने अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। 

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: यशस्‍वी-गिल का शतक, काली पट्टी बांधकर उतरे प्‍लेयर; देखें पहले दिन के टॉप 5 मोमेंट्स