Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test: यशस्‍वी-गिल का शतक, काली पट्टी बांधकर उतरे प्‍लेयर; देखें पहले दिन के टॉप 5 मोमेंट्स

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 10:32 AM (IST)

    हेडिंग्‍ले में इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला दिन भारत नाम रहा। भारत ने भले ही टॉस गंवा दिया हो, लेकिन इसके बाद पूरे दिन भारतीय बल्‍लेबाजों की तूती बोली। पहले दिन यशस्‍वी जायसवाल और कप्‍तान शुभमन गिल ने जहां शतक लगाया तो वहीं विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं। 

    Hero Image

    भारतीय टीम के नाम रहा पहला दिन। इमेज- बीसीसीआई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्‍यास के बाद पहला टेस्‍ट खेलने उतरी भारतीय टीम ने उम्‍मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। लार्ड्स के हेडिंग्‍ले मैदान पर 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि, साफ मौसम और हल्‍की धूप भारत के पक्ष में काम कर गई। यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को एतिहासिक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। आइए पहले दिन के टॉप मोमेंट्स के बारे में जानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साई सुदर्शन का डेब्‍यू

    टॉस के कुछ समय पहले ही चेतेश्‍वर पुजारा ने साई सुदर्शन को डेब्‍यू कैप सौंपी। इसके साथ ही वह टेस्‍ट खेलने वाले 317वें भारतीय बने। 20 जून को साई के अलावा राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार भी टेस्‍ट डेब्‍यू कर चुके हैं। मुकाबले में साई ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया और वह डक पर आउट हुए।

    काली पट्टी बांधकर उतरे प्‍लेयर

    हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में भारत और इंग्‍लैंड के प्‍लयेर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। हाल ही में अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में खिलाड़ियों ने ऐसा किया। इतना ही नहीं प्‍लेयर्स ने एक मिनट का मौन भी रखा। अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में करीब 270 लोगों की मौत हो गई थी।

     

    यशस्‍वी-गिल का शतक

    भारत के युवा सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने पहले दिन शतक जड़ दिया। उन्‍होंने 159 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। दमदार शुरुआत के बाद टेस्‍ट में पहली बार 4 नंबर पर खेल रहे कप्‍तान शुभमन गिल ने भी सेंचुरी ठोक दी। गिल 175 गेंदों पर 127 रन बनाकर नाबाद हैं।

     

    एक गलती से भारत को मिले 5 रन

    भारतीय पारी के 51वें ओवर की 5वीं गेंद पर भारत को 5 रन का फायदा मिला। बेन स्‍टोक्‍स ने यह गेंद राउंड द विकेट की और यशस्‍वी जायसवाल ने शॉट लगाया। गेंद बल्‍ले का किनारा लेकर स्लिप से थोड़ी पहले गिर गई। स्लिप पर तैनात हैरी ब्रूक ने इसे पकड़ने का भरसक प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट से जा टकराई। ऐसे में इंग्‍लैंड टीम पर पेनल्‍टी लगी और भारत को 5 रन का फायदा मिल गया।

    जायसवाल को मिला जीवनदान

    भारत के सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने मुकाबले में शतक लगाया। हालांकि, उन्‍हें एक जीवनदान भी मिला। 30वें ओवर में क्रिस वोक्‍स की फुलर लेंथ गेंद सीधे यशस्‍वी के पैर पर जाकर लगी। इंग्‍लैंड के प्‍लेयर्स ने LBW की अपील की, जिसे ऑन फील्‍ड अंपायर का साथ नहीं मिला। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने रिव्‍यू भी नहीं लिया। रिप्‍ले में नजर आया कि अगर बेन स्‍टोक्‍स रिव्‍यू लेते तो यशस्‍वी को पवेलियन लौटना पड़ता।

    comedy show banner
    comedy show banner