Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024: आगरा निवासी ऋषि भारद्वाज ने अमेरिकी क्रिकेट टीम को निखारा, जानें इस भारतीय के बारे में

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:38 PM (IST)

    टी20 विश्‍व कप 2024 में अमेरिका का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और उन्‍हें 2 में जीत मिली है। 1 मुकाबले में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। टीम की कोशिश अगले मुकाबले को जीतकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्‍की करने पर है। अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से और पाकिस्‍तान को सुपर ओवर में हराया।

    Hero Image
    अब सुपर 8 पर है अमेरिका की नजर। इमेज- सोशल मीडिया

     जागरण संवाददाता, आगरा: अमेरिकी क्रिकेट टीम के साथ बुधवार को हुए मैच में भले ही भारतीय टीम जीत गई, लेकिन अपने प्रदर्शन से अमेरिकी टीम ने सबको चौंका दिया। उसके खेल में निखार साफ नजर आया। टीम के खेल में आए निखार के पीछे आगरा के युवा ऋषि का भी योगदान है। ऋषि इस टीम के सहायक कोच हैं। एयर इंडिया और यूपी अंडर-22 टीम के लिए खेल चुके ऋषि सिएटल में क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहे हैं। ऋषि भारद्वाज बाह के हिंगोट खेड़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार अब भोपाल में रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-22 यूपी टीम में चुने गए

    ऋषि के पिता सुभाष शर्मा ने बताया, "ऋषि 2004 में डीपीएस नोएडा से खेलते हुए अंडर-22 यूपी टीम में चुने गए। वर्ष 2006 में इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए। वर्ष 2013-14 में एयर इंडिया के लिए खेले। उनके काउंटी के प्रदर्शन से प्रभावित होकर वर्ष 2014 में अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट खेल के लिए माहौल बनाने व प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका बुला लिया। जहां वह सिएटल में रहकर क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहे हैं। अमेरिकी बोर्ड ने उन्हें 2024 में टी-20 विश्वकप के लिए टीम का आधिकारिक सहायक कोच नियुक्त किया।"

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup में 8 साल बाद Shakib Al Hasan के बल्‍ले ने उगली आग, विराट कोहली के बाद बने ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी 

    पूरे मन से किया काम 

    ऋषि के ताऊ अभय शर्मा ने बताया, "अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड ने ऋषि को जिस उद्देश्य से बुलाया, वह काम उन्होंने पूरे मन से किया है। सिएटल में बहुत भारतीय रहते हैं। अच्छा क्रिकेट खेलने वालों को उसने अवसर दिया। कई युवा मेधावी खिलाडि़यों को भारत से भी बुलाया गया। वर्तमान में टीम में छह भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं।"

    ये भी पढ़ें: IND vs USA: 'वो एटीट्युड था', धाकड़ क्रिकेटर ने भारतीय टीम के खिलाड़ी को दिया बेस्‍ट फील्‍डर का अवॉर्ड, देखें वीडियो