Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup में 8 साल बाद Shakib Al Hasan के बल्‍ले ने उगली आग, विराट कोहली के बाद बने ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 11:05 PM (IST)

    टी20 विश्‍व कप 2024 के 27वें बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने नीदरलैड्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया। शाकिब ने 9 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। स्‍टार ऑलराउंडर की इस पारी की बदौलत बांग्‍लादेश ने 20 ओवर में 159 रन का स्‍कोर बनाया। इस दौरान शाकिब ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

    Hero Image
    शाकिब अल हसन की फॉर्म में हुई वापसी। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के 27वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्‍लादेश का सामना नीदरलैड्स हो रहा है। इस मुकाबले में बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार बल्‍लेबाजी की। इस दौरान उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का 13वां अर्धशतक भी लगाया। शाकिब ने 9 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। स्‍टार ऑलराउंडर की इस पारी की बदौलत बांग्‍लादेश ने 20 ओवर में 159 रन का स्‍कोर बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 साल बाद अर्धशतक लगाया

    मुकाबले में अर्धशतक लगाते ही शाकिब ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्‍होंने टी20 विश्‍व कप में 8 साल बाद अर्धशतक लगाया है। इससे पहले उन्‍होंने 2016 में पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे। इसके अलावा शाकिब वनडे और टी20 विश्व कप में नॉन ओपनर बल्लेबाजों द्वारा दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।

    उन्‍होंने 17 बार यह कारनामा किया है। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली है, जिन्‍होंने 31 बार ऐसा किया है। इस सूची में तीसरे पर कुमार संगाकारा (16), चौथे पर युवराज सिंह (12), स्‍टीव स्‍मिथ (12), महेला जयवर्धने (12) और एबी डिविलियर्स (12) हैं।

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, अमेरिका में फ्लॉप प्रदर्शन की भी पूरी करेंगे कसर; आंकड़े खुद दे रहे गवाही

    2008 से टी20 विश्‍व कप खेल रहे शाकिब

    शाकिब अल हसन 2008 से ही टी20 विश्‍व कप खेल रहे हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं। टी20 विश्‍व कप में शाकिब के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 39 मैच खेले हैं। इस दौरान 24.75 की औसत से 817 रन बनाए हैं। साथ ही 19.80 की औसत से 47 विकेट भी चटकाए हैं।

    टी20 विश्‍व कप 2024 में बांग्‍लादेश अपने पहले मैच में श्रीलंका से टकराई थी। इस मुकाबले में शाकिब ने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीक के खिलाफ दूसरे मैच में शाकिब ने 4 गेंदों का सामना किया था और वह 3 रन ही बना सके थे।

    ये भी पढ़ें: USA vs IRE T20 WC Match Preview: अमेरिका-आयरलैंड के मुकाबला तय करेगा पाकिस्‍तान की किस्‍मत, बारिश पर बहुत कुछ निर्भर