IND vs ENG: भारत के लिए टेंशन वाली खबर, Rishabh Pant को छह सप्ताह आराम की दी सलाह
भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट में मुसीबतें बढ़ गई हैं। ऋषभ पंत के पैर के पंजे में फ्रैक्चर है और उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। पंत अगर चाहे तो बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनका बल्लेबाजी करना मुश्किल है। ईशान किशन को पंत की जगह पांचवें टेस्ट में शामिल किया जा सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट में जोरदार झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जो पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हुए थे, उनके पैर के पंजे में फ्रैक्चर है और इसके लिए उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।
याद दिला दें कि भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी भाग पर लगने के बाद उनके पैर पर जाकर लगी थी। पंत के दाएं पैर के पंजे पर गेंद लगी।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी कम हो गया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने मेडिकल टीम से पूछा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो क्या ऋषभ पंत दर्द निवारक (पेन किलर) खाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं?
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत हुए चोटिल, पांव हुआ जख्मी; भारत की बढ़ी मुश्किलें
बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर निकला और पंत छह सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि वो पेन किलर खाकर दोबारा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। पंत को चलने में अब भी सहारे की जरुरत पड़ रही है और उनके बल्लेबाजी करने के अवसर न के बराबर नजर आ रहे हैं।'
कल रात को दोबारा पंत को अस्पताल ले जाया गया। कुछ दवाईयां वगैरह दी गईं। पैर के फ्रैक्चर निकला। छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई। क्या जरूरत पड़ने पर पंत इस टेस्ट के बल्लेबाजी करने उतरेंगे? पंत बहुत हिम्मती व्यक्ति हैं। सूत्रों की मानें तो वह उतरने को तैयार हैं। टीम इस पर विचार भी…
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 24, 2025
ईशान किशन को मिलेगा मौका
इस बीच चयन समिति ने फैसला किया है कि ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में पांचवें टेस्ट से पहले ईशान किशन को टीम के साथ जोड़ा जाए। भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।
चोटों से परेशान भारत
भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए। अर्शदीप सिंह को अंगूठे में चोट लगी, जिसके कारण वो चौथे टेस्ट से बाहर रहे। अकाशदीप ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए। रवींद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) रन बनाकर क्रीज पर हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Weather Update: भारतीय टीम के लिए मौसम खड़ी कर सकता है परेशानी, पंत की चोट पहले से बनी मुसीबत!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।