Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Weather Update: भारतीय टीम के लिए मौसम खड़ी कर सकता है परेशानी, पंत की चोट पहले से बनी मुसीबत!

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:06 AM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार को मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल होना है जिसमें मौसम खतरा बना हुआ है। भारतीय टीम अपनी पारी 264/4 के स्‍कोर से आगे बढ़ाएगी और उसे ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट का इंतजार है। भारतीय टीम के बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में मौसम परेशानी खड़ी कर सकता है। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर से भारत को बड़ी पारी की उम्‍मीद रहेगी।

    Hero Image
    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में बाधा डाल सकता है मौसम

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार को मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा। हालांकि, दिन के खेल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

    भारतीय टीम ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 264/4 का स्‍कोर बनाया था। टीम इंडिया को पहली पारी में बड़ा स्‍कोर बनाने की उम्‍मीद है, लेकिन मौसम समस्‍या खड़ी कर सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम और फैंस को ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट का इंतजार भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है मौसम का हाल

    मैनचेस्‍टर के मेट ऑफिस फोरकास्‍ट के मुताबिक दिन में बादल घिरे रहने की उम्‍मीद है, जहां तापमान 16 से 21 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्‍मीद है। दिन की शुरुआत में काले बादल छाए रह सकते हैं। इसका मतलब है कि सुबह के सत्र में बारिश की कुछ संभावना है।

    हालांकि, दिन में परिस्थितियां सुधरने की उम्‍मीद है क्‍योंकि आसमान साफ हो सकते हैं और केवल 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। पता हो कि पहले दिन खराब रोशनी के कारण मैच जल्‍दी रोकना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Day-1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, पंत को लगी चोट; भारत ने 264 रन बनाए

    भारतीय टीम ने की दमदार शुरुआत

    मैनचेस्‍टर में जारी चौथे टेस्‍ट के पहले दिन भारतीय टॉप ऑर्डर ने दमदार प्रदर्शन किया। यशस्‍वी जायसवाल (56) और केएल राहुल (46) ने 94 रन की साझेदारी की। फिर क्रिस वोक्‍स, लियाम डॉसन और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने इंग्‍लैंड की वापसी कराते हुए चार विकेट झटके।

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पिच रिपोर्ट

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरे दिन पिच को देखते हुए लग रहा है कि गेंद और बल्‍ले के बीच जोरदार टक्‍कर होगी। वैसे, पिच पर थोड़ी घास है, लेकिन मौजूदा सीजन में यहां खेले गए सभी चारों मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुए। ओल्‍ड ट्रैफर्ड से संकेत मिल रहे हैं कि यहां मैच का नतीजा मिल पाना मुश्किल है।

    इतिहास पलटने को बेताब स्‍टोक्‍स

    मैनचेस्‍टर इतिहास पर गौर करें तो यहां कोई टीम पहले गेंदबाजी करने के बाद टेस्‍ट मैच नहीं जीत सकती है। मगर स्‍टोक्‍स इसे पलटने को बेताब हैं। उन्‍होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी क्‍योंकि मौसम की नमी का फायदा उठाना चाहते थे।

    पता हो कि भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। भारतीय टीम ने मैनचेस्‍टर में एक भी टेस्‍ट नहीं जीता है। इस पर से ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय खेमे की समस्‍या बढ़ा दी है। पंत ने क्रिस वोक्‍स की गेंद पर रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैर पर लगी। वो दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए।

    भारतीय टीम और फैंस को ऋषभ पंत के स्‍कैन्‍स की रिपोर्ट का इंतजार है। जल्‍द ही पता चलेगा कि आगे पंत मैच में हिस्‍सा ले पाएंगे या नहीं। इस समय रवींद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) क्रीज पर जमे हुए हैं और दूसरी नई गेंद लेना बची है। भारतीय टीम के बड़े स्‍कोर बनाने में मौसम बाधा बन सकता है। यह भी देखना दिलचस्‍प रहेगा कि ऋषभ पंत अपनी पारी दोबारा शुरू करते हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत हुए चोटिल, पांव हुआ जख्मी; भारत की बढ़ी मुश्किलें