IND vs ENG 2nd Test: लीड्स के बाद अब एजबेस्टन में भूचाल लाएंगे Rishabh Pant, बल्ले से लिख देंगे इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास एजबेस्टन में इतिहास रचने का मौका है। वह सर डोनाल्ड ब्रैडमैन राहुल द्रविड़ ब्रायन लारा चार्ल्स जॉर्ज मैकार्टनी वॉरेन बार्डस्ले और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस एक शतक लगाना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास एजबेस्टन में इतिहास रचने का मौका है। वह सर डोनाल्ड ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, चार्ल्स जॉर्ज मैकार्टनी, वॉरेन बार्डस्ले और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने की कगार पर हैं।
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दूसरे विकेटकीपर बन गए।
7वें प्लेयर बन जाएंगे पंत
यह पंत का इंग्लैंड में लगातार दूसरा टेस्ट भी था, जिसमें उन्होंने शतक बनाया। इससे पहले उन्होंने 2022 में 146 रनों की तेज पारी खेली थी। अगर पंत मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक और शतक लगाते हैं, तो वह इंग्लैंड में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अब तक द्रविड़ ने किया यह कारनामा
राहुल द्रविड़ अब तक इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने 2002 की सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक बनाए थे। डेरिल मिचेल 2022 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। पंत का इंग्लैंड में अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने 19 पारियों में 42.52 की औसत से 808 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।
दोनों पारियों में लगाया था शतक
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 178 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे। दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 140 गेंदों पर 118 रन कूट दिए थे। उन्होंने टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक शतक दर्ज करके दिग्गज एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston के आंकड़ों ने की हवा टाइट, आपदा को अवसर में बदल सकते हैं Shubhman Gill
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा था
पंत के अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने भी लीड्स में शतक लगाया। हालांकि, 5 शतक भी भारत को नहीं बच पाए और गिल की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार मिली। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।