Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: 'मेरी मां बहुत गुस्सा हो...' Rishabh Pant ने सुनाया बचपन का किस्सा, बताया क्या था पिता का सपना

    Updated: Mon, 27 May 2024 09:57 PM (IST)

    दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है। जियो सिनेमा पर शिखर धवन के टॉक शो धवन करेंगे में बात करते हुए पंत ने खुलासा किया कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह क्रिकेटर बनें।

    Hero Image
    Rishabh Pant ने सुनाया बचपन का किस्सा। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। अमेरिका जाने से पहले ऋषभ पंत ने शिखर धवन के टॉक शो में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपने बचपन के कई मजेदार किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि किस वजह से उनकी मां उनसे बहुत नाराज हो जाती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है। जियो सिनेमा पर शिखर धवन के टॉक शो ' धवन करेंगे' में बात करते हुए पंत ने खुलासा किया कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह क्रिकेटर बनें।

    पंत ने सुनाया बचपन का किस्सा

    पंत ने बचपन का एक किस्सा बताते हुए कहा, 'क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था और मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका। मैंने पांचवीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि मुझे क्रिकेटर बनना है। मेरे पिता ने मुझे चौदह हजार का बल्ला उपहार में दिया था और मेरी मां बहुत नाराज हुई थीं।'

    भारतीय टीम के साथ पहुंच अमेरिका

    बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हुए ऋषभ पंत 13 मैच में 155.40 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्द्धशतक के साथ 446 रन बनाकर टीम के शीर्ष रन स्कोरर रहे। पंत भारतीय टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों के साथ पहले बैच के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने रवाना होने से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अन्य साथियों के साथ एक खास तस्वीर पोस्ट की थी।

    यह भी पढे़ं- 'उसका रथ आज भी श्रीकृष्ण...' फाइनल जीतने के बाद गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन हुआ वायरल, लिखी बड़ी बात

    यह भी पढे़ं- 41 बार 200 प्लस का स्कोर, 1260 सिक्स...बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें क्यों हर सीजन से हटके रहा IPL 2024