IND vs ENG Test: नंबर-4 पर किसे मिलेगा मौका? प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने उठाया कई राज से पर्दा
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट से पहले बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। पीसी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने साफ कर दिया कि विराट कोहली की जगह अब 4 नंबर पर कौन बैटिंग करने उतरेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। शुक्रवार, 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। पीसी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने साफ कर दिया कि विराट कोहली की जगह अब 4 नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन के बारे में बताया और अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर भी बात की।
4 नंबर पर खेलते थे विराट कोहली
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सवाल उठने लगे थे कि अब 4 नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। ऐसे में पंत ने बताया कि कप्तान शुभमन गिल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं पंत 5 नंबर पर खेलते नजर आएंगे। 3 नंबर पर कौन बल्लेबाज करेगा यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं अहमदाबाद हादसे को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "पूरा देश निराश है, हम जो कर सकते हैं, वह है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना और देश को खुश करना।"
3 नंबर पर 3 विकल्प हैं
भारत के पास 3 नंबर पर चुनने के लिए तीन विकल्प हैं। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर और साई सुदर्शन शामिल हैं। ईश्वरन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे। करुण नायर ने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया था। वहीं सुदर्शन के पास पर्याप्त अनुभव नहीं है। टीम मैनेजमेंट मैच के दिन की परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला ले सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Test Series: 3 भारतीय कैप्टन ही इंग्लैंड में जीते टेस्ट सीरीज, लिस्ट में विराट-धोनी का नाम नहीं
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ओपनिंग की थी। इस दौरान राहुल ने शतक जड़ा था। वहीं जायसवाल पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने अभ्यास मैच में भी जज्बा दिखाया। अब टेस्ट सीरीज में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।