Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Test Series: 3 भारतीय कैप्‍टन ही इंग्‍लैंड में जीते टेस्‍ट सीरीज, लिस्‍ट में विराट-धोनी का नाम नहीं

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:55 PM (IST)

    भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान शुभमन गिल के पास इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है। 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड में है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। अब तक 3 भारतीय कप्‍तान ही ऐसे हैं जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीती है।

    Hero Image
    विराट कोहली की कप्‍तानी में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 20 जून से इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल (2025-27) की शुरुआत करने जा रही है। इसके साथ ही भारतीय टेस्‍ट में गिल युग (India Test captains history) की शुरुआत भी होगी। रोहित शर्मा के सफेद जर्सी उतारने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया। इंग्‍लैंड में युवा गिल के पास इतिहास रचने का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड में भारतीय टीम का टेस्‍ट प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इंग्‍लैंड में भारतीय टीम ने अब तक 67 टेस्‍ट खेले और 9 में ही जीत दर्ज की है। 36 मुकाबलों में इंग्‍लैंड ने भारत को हराया है और 22 मैच ड्रॉ रहे। इंग्‍लैंड की जमीं पर टीम इंडिया अब तक 3 टेस्‍ट सीरीज ही जीत पाई है। 2007 से भारतीय टीम इंग्‍लैंड में कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती। भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली भी अपनी कैप्‍टेंसी में इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज नहीं जीत पाए थे। यहां तक की महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम भी इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज पर कब्‍जा नहीं जमा पाई।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG Head To Head: अंग्रेजों के सामने हो जाती है भारत की सिट्टी पिट्टी गुम, आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन 

    2007 में जीती थी सीरीज

    भारतीय टेस्‍ट इतिहास में 3 कप्‍तान ही ऐसे हुए हैं जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीती। इनमें राहुल द्रविड़, कपिल देव और अजित वाडेकर शामिल हैं। 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1 मुकाबला जीता था। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे।

    भारत ने जीते थे 2 मैच

    इससे पहले कपिल देव की कप्‍तानी में भारत ने 1986 में इंग्‍लैंड को उनके घर पर टेस्‍ट सीरीज में मात दी थी। 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2 मैच जीते थे। साथ ही 1 मुकाबला ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

    1971 में जीती थी पहली सीरीज

    1971 में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड में पहली बार टेस्‍ट सीरीज जीती थी। अजित वाडेकर की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 1-0 से शिकस्‍त दी थी। 3 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले 2 मैच ड्रॉ रहे थे। साथ ही आखिरी टेस्‍ट भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता था।

    ये भी पढ़ें: India Test squad vs England: 8 भारतीयों के पास ही इंग्‍लैंड की सरजमीं पर खेलने का अनुभव, 6 पहली बार करेंगे अंग्रेजों का सामना