Rishabh Pant की शरारत तो देखिए, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी ‘जादू की झप्पी’ देने से खुद को नहीं रोक पाया- VIDEO
Rishabh Pant IND Vs AUS Video एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल से पहले ऋषभ पंत काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक मजाक करके क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Video: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी और अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
टीम इंडिया का पर्थ में जिस तरह से शानदार प्रदर्शन रहा, तो वहीं एडिलेड में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और यहां तक की ऋषभ पंत हर कोई फेल रहा। इस मैच में पंत के बल्ले से दोनों पारियों में 21 और 28 रन क्रमश: निकले।
वहीं, अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पंत बैटिंग-कीपिंग के अलावा मैदान के अंदर और बाहर अपनी मौज-मस्ती और शरारतों के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही कुछ शरारत उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ की। उनका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
Rishabh Pant ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट संग किया मजाक
दरअसल, एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल से पहले ऋषभ पंत काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक मजाक करके क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं।
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल से पहले जब भारतीय टीम दिन वार्म-अप कर रही थी और गिलक्रिस्ट कमेंट्री में व्यस्त थे, तब पंत पीछे से उनकी ओर बढ़े और महान क्रिकेटर को चौंका दिया। 27 साल के पंत ने ऑस्ट्रेलियाई महान एडम की आंखें अपने हाथों से बंद की और उन्हें डरा दिया। इसके बाद आंख से हाथ हटाने के बाद पंत को देखकर एडम ने उन्हें 'जादू की झप्पी' दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: 'इंडिया मांगे Mohammed Shami...', कप्तान Rohit ने तेज गेंदबाज की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, क्या जाएंगे ब्रिसबेन?
इससे पहले पंत ने खुलासा किया था कि गिलक्रिस्ट उनके क्रिकेटिंग आदर्शों में से एक हैं। हाल ही में एक बातचीत में भारतीय स्टार ने याद किया कि कैसे वह बचपन में तीन बार के विश्व कप विजेता को देखते थे और उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों की प्रशंसा की थी।
पंत ने क्लब फायर पॉडकास्ट पर कहा कि सभी जानते हैं। देखिए। मुझे लगता है कि वह मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं। बचपन में, मैं उन्हें बहुत देखता था, और मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे क्रिकेट देखना बहुत पसंद नहीं है। वह वह व्यक्ति थे जिन्हें मैं मैदान पर, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के तरीके के लिए देखता था। मुझे उनके बारे में सब कुछ पसंद था। जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मिला, तो यह अद्भुत था।
Gilly got a surprise on the field ⁉️#Cricket #AUSvIND #RishabhPant #AdamGilchrist #BrettLee #IsaGuha #RaviShastri #Foxtel pic.twitter.com/6PvwP5pr6j
— Foxtel (@Foxtel) December 8, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।