Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final Scenario: 4 टीम में से कौन मारेगा बाजी…एडिलेड टेस्ट हारने के बावजूद कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती टीम इंडिया?

    WTC Final Scenario Team India ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी है। भारत को अब WTC Final में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए सीरीज के तीनों मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है क्योंकि कंगारू टीम घरेलू मैदान पर इतनी आसानी से नहीं हारेगी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 08 Dec 2024 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    WTC Final के लिए अभी भी कैसे क्वालिफाई कर सकती है Team India?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Test Championship Final Race: ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बावजूद भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचनी की राह बंद नहीं हुई है। एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पर्थ में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत दर्ज की थी। इस तरह अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

    एडिलेड टेस्ट में भारत का बैटिंग ऑर्डर फेल रहा, जहां पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को 180 रन पर रोक दिया था। तो दूसरी पारी में भी भारतीय बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके और 175 रन पर ऑलआउट हो गए।

    कंगारू टीम ने पहली पारी में मिचेल स्टार्क के शतकीय (140 रन) की पारी के दम पर 337 रन का स्कोर खड़ किया। फिर दूसरी पारी में कंगारू टीम को 19 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम ने आसानी से बनाकर मैच जीत लिया।

    ऐसे में एडिलेड टेस्ट मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम के WTC Final में पहुंचने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई है। WTC Points Table में भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि कंगारू टीम ने नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। आइए जातने हैं कैसे भारतीय टीम WTC Final में अभी भी पहुंच सकती है?

    WTC Final के लिए अभी भी कैसे क्वालिफाई कर सकती है Team India?

    ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी है। भारत को अब WTC Final में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए सीरीज के तीनों मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि कंगारू टीम घरेलू मैदान पर इतनी आसानी से नहीं हारेगी। मौजूदा हालात और दूसरी टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए भारत को WTC Final में पहुंचने बनाने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

    • 3-1 से अगर भारत ने जीती टेस्ट सीरीज

    अगर भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से सीरीज ली, तो इसके बावजूद WTC फाइनल में जगह मिलने की गारंटी नहीं मिलेगी, क्योंकि अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 2-0 से हरा देता है, तो वह उसे (भारत) पछाड़ सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका 2-0 से जीतने की राह पर है और वे पाकिस्तान के खिलाफ पसंदीदा होंगे। उस स्थिति में, यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे WTC फाइनल बर्थ के लिए मुकाबला होगा।

    यह भी पढ़ें: 'इंडिया मांगे Mohammed Shami...', कप्तान Rohit ने तेज गेंदबाज की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, क्या जाएंगे ब्रिसबेन?

    • 3-2 से अगर सीरीज जीती

    अगर पांच मैचों की सीरीज भारत के लिए 3-2 पर समाप्त हुई, तो उन्हें श्रीलंकाई टीम की मदद चाहिए होगी कि वह WTC Final में पहुंच सके। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम एक मैच में ड्रॉ कराना होगा, ताकि भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के लिए क्वालीफाई कर ले। श्रीलंका की कम से कम एक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी उम्मीद होगी, क्योंकि दोनों मैच गॉल में होने हैं, जहां आस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल रहा है।

    यह भी पढ़ें: धोनी-विराट की तरह कप्तान Rohit Sharma भी करवा बैठे अपनी फजीहत! एडिलेड टेस्ट हारते ही जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

    • 2-2 से ड्रॉ होती है सीरीज

    अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म होती है, तो भारत को श्रीलंका से सीरीज 2-0 से जीतने की जरूरत होगी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका से भी श्रीलंका को 2-0 से हराने की जरूरत होगी, जो कि एक बड़ी उम्मीद है क्योंकि साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट में काफी आगे हैं और मैच जीत सकते हैं।