IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए खुशखबरी, भारत को लगा दोहरा झटका; कोहली के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज भी ठीक नहीं
दुबई स्टेडियम में रविवार को महामुकाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी को होने वाली इस टक्कर से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। हालांकि यह न्यूज पाकिस्तान टीम को खुशी देगी। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को डबल झटका लगा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को महामुकाबला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।
23 फरवरी को होने वाली इस टक्कर से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। हालांकि, यह न्यूज पाकिस्तान टीम को खुशी देने वाली है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को डबल झटका लगा है।
पंत को आ गया बुखार
- पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत वायरल बुखार से पीड़ित हैं।
- प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस बात की जानकारी दी।
- गिल ने बताया कि बुखार के कारण ही पंत प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए।
- भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मेच में बांग्लादेश से टकराई थी।
- इस मुकाबले में पंत भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।
- केएल राहुल इस मैच में बतौर विकेटकीपर खेले थे।
Ready to go again on Super Sunday 🙌#TeamIndia | #ChampionsTrophy | #PAKvIND pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
केएल राहुल ही खेलेंगे
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस बात पर संदेह था कि भारत के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा। 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत ने केएल राहुल को प्राथमिकता दी। उन्होंने गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने 47 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। दुबई में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था।
केएल के आंकड़े शानदार
ऋषभ पंत ने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच नहीं खेला है। दूसरी ओर केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 187.00 की औसत से 187 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में केएल राहुल ने 1 शतक भी लगाया है। मैन इन ग्रीन के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन है। ऐसे में पूरी संभावना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी केएल राहुल ही खेलते नजर आएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान
- चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्तान 3 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्तान 54 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान 180 रन से जीता।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली चोटिल!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।