Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 4th Test: फ्रैक्चर भी नहीं डिगा पाया Rishabh Pant के हौसले! BCCI ने फैंस को दी सबसे बड़ी गुड न्‍यूज

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    मैनचेस्‍टर में भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम को गुड न्‍यूज मिली। पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उनके पैर में फ्रैक्चर की खबर सामने आई थी। बुधवार रात को भी पंत को अस्‍पताल ले जाया गया था। अब बोर्ड ने उनकी इंजरी पर अपडेट दिया है।

    Hero Image
    पहले दिन चोटिल हो गए थे पंत। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मैनचेस्‍टर में भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। मुकाबले के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पैर में फ्रैक्चर की खबर सामने आई थी। बुधवार रात को भी पंत को अस्‍पताल ले जाया गया था। खबरों में सामने आया था कि पंत 6 हफ्ते तक आराम करेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने पंत की चोट पर अपडेट दिया है।

    68वें ओवर में हुए थे चोटिल

    • पहले दिन बल्‍लेबाजी के दौरान पंत के पंजे पर फ्रैक्‍चर हो गया था।
    • इसके लिए उन्‍हें छह सप्‍ताह के आराम की सलाह दी गई थी।
    • भारत की पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्‍स की गेंद पर पंत ने रिवर्स स्‍वीप लगाने का प्रयास किया था।
    • गेंद बल्‍ले के अंदरूनी भाग पर लगने के बाद उनके दाएं पंजे पर जाकर लगी थी।
    • इसके बाद पंत मैदान से बाहर चले गए थे।
    • पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि वह अपने पैर पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे।

    बैटिंग कर सकते पंत

    हालांकि, अब इस भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने हिम्‍मत दिखाई है। दूसरे दिन खेल के दौरान वह अपने पैरों पर खड़े नजर आए। बीसीसीआई ने उनकी चोट के बारे में बताया कि पंत बचे हुए मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ध्रुव जुरेल इस जिम्‍मेदारी को संभालेंगे। हालांकि, जरूरत पड़ने पर पंत बैटिंग के लिए उतर सकते हैं।

    बीसीसीआई ने एक्‍स पर दी जानकारी

    मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत मैच के बाकी बचे मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। अपनी चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरतों के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    पंत ने बनाए थे 37 रन

    • चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में पंत ने 77.08 की स्‍ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली थी।
    • इस दौरान उन्‍होंने चौके और 1 छक्‍का लगाया था। वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए थे।
    • सीरीज में पंत का बल्‍ला जमकर चल रहा है।
    • पंत 4 टेस्‍ट की 7 पारियों में 77.00 की औसत और 78.30 की स्‍ट्राइक रेट से 462 रन बना चुके हैं।
    • इस दौरान पंत के बल्‍ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ पंत हुए चोटिल, पांव हुआ जख्मी; भारत की बढ़ी मुश्किलें

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के लिए टेंशन वाली खबर, Rishabh Pant को छह सप्‍ताह आराम की दी सलाह