फैन ने ऋषभ पंत से पूछा रोहित शर्मा के बारे में सवाल, पंत ने दिया मजेदार जवाब, सुनकर हंस पड़ेगा हर कोई, देखें Video
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई है। इस दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर रवाना होने से पहले एक फैन ने टीम के नए उप-कप्तान ऋषभ पंत से रोहित के बारे में सवाल पूछा। पंत ने इसका मजेदार जवाब दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। नए कप्तान शुभमन गिल के साथ ये भारत के नए युग का आगाज है। इस दौरे पर न विराट कोहली हैं और न ही रोहित शर्मा। ऐसे में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड दौर की चुनौती आसान नहीं है। टीम इंडिया के इंग्लैंड निकलने से पहले जब एक फैन ने भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत से रोहित शर्मा के बारे में पूछा तो ऐसा जवाब मिला जिसे सुन किसी भी हंसी छूट जाए।
इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि रोहित और विराट के बिना टीम इंडिया कैसे इस मुश्किल दौरे पर निपटेगी और कैसे इंग्लैंड दौरे पर अपना परचम लहराएगी।
यह भी पढ़ें- Piyush Chawla ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, 13 साल पहले खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
'कहां हैं रोहित शर्मा'
टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई है, लेकिन इससे पहले एक फैन ने पंत से पूछा कि रोहित शर्मा कहां हैं? इस बात का पंत ने एक मजेदार जवाब दिया। पंत ने फैन से कहा, "वो गार्डन में घूम रहे हैं।" इस फैन ने फिर पंत से पूछा क्या वो गार्डन मिस नहीं करेंगे? पंत ने कहा कि उन्हें गार्डन की तो याद आएगी ही।
रोहित ने पिछले मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ भारत के लिए वनडे में दिखाई देंगे। रोहित ने अपने करियर में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक निकले थे।
This guy has so much fun with the media. He always wears a positive attitude. He always smiles. 😍❤️ Like this the pant should always be happy and garden me ghoomta rahe 😭😂.#RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/VQYFwOPjcF
— ☯︎ (@TheLoneWolf_17r) June 6, 2025
पंत को मिली जिम्मेदारी
रोहित के बाद गिल को टेस्ट कप्तानी मिली है और पंत के हिस्से भी बड़ी जिम्मेदारी आई है। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट में पंत का रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि, इस नई जिम्मेदारी के आने के बाद पंत के खेल पर सभी की नजरें रहेंगी। पंत का वैसे भी इंग्लैंड का पिछला दौरे अच्छा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।