Move to Jagran APP

Rishabh Pant के फैंस के लिए बुरी खबर, 2023 में क्रिकेट खेलना मुश्किल, पैर में तीन लिगामेंट टीयर

रिपोर्ट में कहा गया कि घुटने के सभी तीन लिगामेंट- एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट ये तीनों पैरों की मूवमेंट और उन्हें स्थिरता देने के लिए सबसे अहम होते हैं। पंत के मामले में तीनों को नुकसान पहुंचा है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 14 Jan 2023 11:24 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jan 2023 04:29 AM (IST)
रिषभ पंत के दो लिगामेंट का हुआ ऑपरेशन। फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत के दाहिने घुटने में तीन प्रमुख लिगामेंट के टूटने के बाद 2023 में अधिकांश क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत उनके दाहिने घुटने में तीन लिगामेंट टीयर हैं, जिसमें से दो की सर्जरी 6 जनवरी को हो चुकी है, लेकिन अभी भी एक सर्जरी और होनी है। इस सर्जरी को करने के लिए कम से कम 6 हफ्तों का इंतजार करना होगा।

loksabha election banner

रिपोर्ट में कहा गया कि घुटने के सभी तीन लिगामेंट- एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट, पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट, ये तीनों पैरों की मूवमेंट और उन्हें स्थिरता देने के लिए सबसे अहम होते हैं। पंत के मामले में तीनों को नुकसान पहुंचा है। हाल ही में की गई सर्जरी में, पीसीएल और एमसीएल दोनों का पुनर्निर्माण किया गया था। पंत को एसीएल के लिए एक और सर्जरी से गुजरना होगा, लेकिन इसके लिए कम से कम छह सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

पंत छह महीने तक रह सकते हैं क्रिकेट से दूर

नतीजतन, पंत को कम से कम छह महीने तक खेल के मैदान से दूर रहना होगा। इसके चलते अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए उनके फिट होने और चयन के लिए उपलब्ध होने की संभावनाओं को संभावित रूप से प्रभावित कर सकता है। बता दें कि 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय पंत की कार एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थी।

केएस भरत और ईशान को मिला मौका

फिलहाल वह ठीक हैं और उनका इलाज मुंबई में किया जा रहा है। उनकी अनुपस्थिति में, केएस भरत और ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए विकेटकीपिंग विकल्प होंगे। भरत और ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भी चुना गया है।

यह भी पढ़ें- U19 Women T20 WC: भारत ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, मेजबान देश को 7 विकेट से रौंदा

यह भी पढ़ें- 8 आईपीएल टीमों के साथ जेके सीमेंट ग्रुप भी महिला टीम खरीदने की दौड़ में, मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी दिखाई रुचि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.