8 आईपीएल टीमों के साथ जेके सीमेंट ग्रुप भी महिला टीम खरीदने की दौड़ में, मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी दिखाई रुचि
कानपुर से ताल्लुक रखने वाला जेके सीमेंट लिमिटेड भी टीम खरीदने की होड़ में है। इस समूह का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है। जेके सीमेंट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डॉ. निधिपति सिंहानिया ही वर्तमान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।
नई दिल्ली, अभिषेक त्रिपाठी। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (W IPL 2023) में आठ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अलावा इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का स्वामित्व रखने वाले ग्लेजर परिवार और जेके सीमेंट ग्रुप सहित 75 घरानों ने रुचि दिखाई है। पांच डब्ल्यूआईपीएल टीमों का स्वामित्व पाने के लिए ये बोली लगाएंगे। पांच टीम मालिकों की घोषणा बीसीसीआई 25 जनवरी को करेगा। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रायल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस इसकी रेस में हैं। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स की स्थिति का पता नहीं चल पाया है।
कानपुर से ताल्लुक रखने वाला जेके सीमेंट लिमिटेड भी टीम खरीदने की होड़ में है। इस समूह का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है। जेके सीमेंट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डॉ. निधिपति सिंहानिया ही वर्तमान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। महिला आईपीएल टीमों के लिए बीसीसीआई ने 10 शहरों की सूची जारी की है, जिसमें से पांच शहरों का चयन होगा।
10 साल के लिए होगा मान्य
महिला आईपीएल टीमों की बोली के लिए कोई आधार मूल्य नहीं रखा गया है। हालांकि वहीं, कंपनियां या फर्म बोली लगा सकते हैं, जिनका 31 मार्च 2022 तक आडिट मूल्य कम से कम 1000 करोड़ रुपये हो। यह बोली 10 वर्षों (2023 से 2032) के लिए मान्य होगी। बोर्ड की सहायता करने वाली कानूनी फर्म आर्गस पार्टनर्स के साथ बीसीसीआई बोलियों का मूल्यांकन करेगा। अपनी बोली जमा करने से पहले सभी बोलीदाताओं को 23 जनवरी तक पात्रता दस्तावेज भी अलग से जमा करने होंगे।
आईटीटी की जानकारी के आधार पर पहले तीन सत्र (2023-25) में 22-22 मैच होंगे। महिला आईपीएल के लीग चरण में प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो-दो बार (कुल 20 मैच) खेलेगी और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। लीग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बनने के लिए एलिमिनेटर खेलेंगी।
मैनचेस्टर युनाइटेड भी टीम खरीदने में दिखाई रुचि
मैनचेस्टर युनाइटेड के मालिकों ने महिला आईपीएल में टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। उन्होंने आईपीएल की दो नई टीमों के लिए भी बोली लगाई थी। आईएलटी-20 में डेजर्ट वाइपर के मालिक एवराम ग्लेजर के प्रतिनिधि ने पुष्टि करते हुए कहा कि ग्लेजर परिवार महिला आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर गंभीर है।
डेजर्ट वाइपर के सीईओ फिल ओलिवर ने कहा, 'आईएलटी-20 में टीम खरीदने के बाद यह स्वाभाविक है कि दूसरी जगह भी क्रिकेट अवसरों की तलाश करें। मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि हम महिला आइपीएल समेत सभी संभावनाओं को तलाश रहे हैं। भारतीय बाजार में हमारी रुचि है।' ग्लेजर परिवार ने आईपीएल में लखनऊ टीम के लिए 4125.65 करोड़ और अहमदाबाद टीम के लिए 4023.99 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।