Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए घर में हुआ रिंकू सिंह-प्रिया का रिश्‍ता, पिता ने रिश्‍ते पर दिया चौंकाने वाला बयान

    टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर रिंकू सिंह अब जल्द नई पारी खेलेंगे। आईपीएल में 5 छक्‍के लगाकर चर्चा में आने वाले रिंकू शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी जीवनसाथी मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज होंगी। गुरुवार रात प्रिया के पिता तीन बार सांसद रहे व केराकत से विधायक तूफानी सरोज रिंकू सिंह के अलीगढ़ में ओजोन सिटी स्थित आवास पर पहुंचे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:56 PM (IST)
    Hero Image
    इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह।

     जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : आईपीएल में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर चर्चा में आने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह अब जल्द नई पारी खेलेंगे। वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी जीवनसाथी होंगी मछलीशहर की सपा सांसद व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता प्रिया सरोज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार रात प्रिया के पिता तीन बार सांसद रहे व केराकत से विधायक तूफानी सरोज, रिंकू सिंह के अलीगढ़ में ओजोन सिटी स्थित आवास पर पहुंचे। यहां संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान शगुन की रकम व उपहार देकर रिश्ता तय किया। सब कुछ गोपनीय ढंग से किया गया। कुछ करीबी व स्वजन के साथ रिंकू सिंह कार्यक्रम में मौजूद थे।

    पिता ने नहीं की पुष्टि

    रिंकू के पिता खानचंद ने रिश्ता होने की बात की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि अभी रिंकू सिंह की एक साल शादी की कोई योजना नहीं है, जबकि प्रिया के पिता का कहना है कि अभी शादी को लेकर बातचीत चल रही है। कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है।

    रिंकू सिंह के निकट के लोगों के अनुसार गुरुवार को प्रिया के पिता तूफानी सरोज अलीगढ़ आए। वह रिंकू सिंह के आवास पर पहुंचे, जिसे उन्होंने पिछले माह ही खरीदा था। यहां आयोजित कार्यक्रम में पिता खानचंद, मां बीना व अन्य स्वजन के अलावा कुछ करीबी ही शामिल हुए।

    इंटरनेट पर सगाई की खबरें आईं 

    इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर उनकी सगाई तक की खबरें चलनी शुरू हो गईं। उनके निकट के लोगों के अनुसार इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष शादी होगी। शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं स्वजन रिंकू सिंह गुरुवार को रोका कार्यक्रम के लिए अलीगढ़ आए थे। इसके बाद मेरठ रवाना हो गए। वह इंग्लैंड में होने वाली टी-20 सीरीज की तैयारी में लगे हैं। यह टूर्नामेंट 22 जनवरी से शुरू होगा।

    13 करोड़ में रिटेन किया

    इसके बाद उन्हें पीएल में भी शामिल होना है, जिसके चलते वह व्यस्त रहेंगे। यही कारण है कि स्वजन शादी को लेकर अभी जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। आईपीएल टीम केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

    ये भी पढ़ें: कौन हैं रिंकू सिंह की होने वाली दुल्‍हनिया Priya Saroj? BJP के कद्दावर नेता को हराकर बनीं सांसद; विरासत में मिली है राजनीति

    उन्होंने कार और नया घर भी खरीदा है। बताया गया है कि प्रिया घर पहले ही देखकर जा चुकी हैं। चर्चा यह भी है कि दो फरवरी को सीरीज खत्म होने के बाद रिंकू सिंह अलीगढ़ लौटेंगे, जिसके बाद शादी कब और कैसे होगी, इसको लेकर परिवार व करीबी बैठकर तय करेंगे।

    शाहरुख ने पूछा था शादी कब करोगे नौ अप्रैल, 2023 में रिंकू सिंह की अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक व अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था। पूछा था कि शादी कब करेंगे। यह भी कहा था कि वह किसी शादी में नहीं जाते, मगर उनकी शादी में शामिल होंगे और डांस भी करेंगे। तभी से उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होने लगीं थीं।

    ये भी पढ़ें: Rinku Singh Net Worth: फर्श से अर्श पर पहुंचे हैं रिंकू सिंह, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक; क्‍या है कमाई का जरिया?