Rinku Singh ने अपने पापा को दिया खास तोहफा, अब सोशल मीडिया पर हो रही जमकर चर्चा
भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के रोके की खबरें हाल ही में आई थीं। रिंक सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगा। सीरीज से पहले रिंकू ने अपने पिता को स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह का रोका हुआ था। तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने अपने पिता को एक स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आज भी काम करते हैं रिंकू के पिता
रिंकू के पिता खानचंद सिंह रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते थे। रिंकू सिंह के सफल क्रिकेटर बनने के बाद भी उनके पिता अपने काम पर जाते हैं। हाल ही में रिंकू ने अपने पिता को कावासाकी निंजा 400 स्पोर्ट्स बाइक गिफ्ट की है। इस बाइक की कीमत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और वीडियो में रिंकू के पिता को बाइक चलाते और उस पर काम पर जाते देखा जा सकता है
Rinku Singh gifted a Kawasaki Ninja Superbike to his father 🥹♥️
- Rinku is winning the heart of all...!!! pic.twitter.com/Ew9Ekgbel6
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Head To Head: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी कांटे की जंग, जानें आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता
- दूसरा टी20 : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- तीसरा टी20 : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- चौथा टी20 : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
- पांचवां टी20 : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
रिंकू सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने अपने करियर में अब तक 2 टेस्ट और 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे की 2 पारियों में उन्होंने 27.50 की औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में रिंकू सिंह के नाम 507 रन हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।