RCB ने चिन्नास्वामी भगदड़ घटना पर 84 दिनों के बाद तोड़ी चुप्पी, लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर जताया दुख
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को हराकर खिताब जीता। जीत के बाद बेंगलुरु में विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 फैंस की मौत हो गई। इस घटना के बाद आरसीबी ने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए आरसीबी केयर्स नामक पहल की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य पीड़ितों के परिवारों की मदद करना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद जीत की खुशी अलग लेवल पर थी, जहां फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
खिताब जीतने के अगले दिन यानी 4 जून को आरसीबी की विक्ट्री परैड बेंगलुरु में आयोजित की गई, लेकिन इस दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अप्रिय घटना हुई और भगदड़ में 11 फैंस की मौत हो गई। इस भगदड़ के 84 दिनों के बाद पहली बार आरसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
RCB का बेंगलुरु भगदड़ पर पोस्ट
दरअसल, आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने इस दौरान अपने फैंस यानी '12th मैन आर्मी' को भावुक संदेश दिया। साथ ही 'RCB Cares' नामक नई पहल का एलान हुआ, जिसका उद्देशय है भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाले फैंस के परिवार और घायलों की मदद करना।
बता दें कि आरसीबी ने भगदड़ की घटना में मरने वाले 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था।
आरसीबी ने एक्स पर लिखा,
"प्रिय 12th मैन आर्मी, यह हमारा दिल से लिखा पत्र है आपके लिए। करीब तीन महीने हो गए हैं, जब हमने यहां आखिरी बार कुछ शेयर किया था। यह चुप्पी गैरहाजिरी नहीं, बल्कि शोक की अभिव्यक्ति थी। यह जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरी रहती थी, जिन्हें आप सबसे ज्यादा पसंद करते थे, लेकिन 4 जून ने सब कुछ बदल दिया। उस दिन ने हमारे दिल को तोड़ा और उसके बाद की खामोशी हमारे शोक का तरीका बन गई। उस खामोशी में हम दुख मना रहे थे। सुन रहे थे। सीख रहे थे और धीरे-धीरे हमने सिर्फ प्रतिक्रिया से कहीं आगे बढ़कर कुछ नया बनाने की शुरुआत की.. कुछ ऐसा, जिस पर हमें पूरा विश्वास है। यही से 'RCB Cares' की शुरुआत हुई। यह हमारे फैंस को सम्मान देने, उन्हें संभालने और उनके साथ खड़े रहने की जरूरत से पैदा हुआ एक ऐसा मंच है, जिसे हमारी कम्युनिटी और फैंस ने मिलकर आकार दिया। आज हम इस जगह पर लौटे हैं, उत्सव मनाने के लिए नहीं, बल्कि देखभाल के लिए। साझा करने के लिए। आपके साथ खड़े रहने के लिए। साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए और कर्नाटक का गर्व बने रहने के लिए।"
फ्रेंचाइजी ने अपने इस पोस्ट के जरिए ये संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी वापसी महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि फैंस को यह भरोसा दिलाने का जरिया है कि टीम उनके साथ खड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।