Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jadeja World Record: रवींद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:37 PM (IST)

    भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 2000 और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें WTC में 2000 रन पूरे करने के लिए 79 रनों की आवश्यकता थी। 89 रन की शानदार पारी खेलकर जडेजा ने यह खास उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने WTC के इतिहास में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 211 पर 5 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक की बदौलत जडेजा ने WTC इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 2000 और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें WTC में 2000 रन पूरे करने के लिए 79 रनों की आवश्यकता थी। 89 रन की शानदार पारी खेलकर जडेजा ने यह खास उपलब्धि हासिल की।

    गिल के साथ की 203 रन की साझेदारी

    जडेजा ने डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का मुकाबला किया और कप्तान शुभमन गिल के साथ 203 रनों की शानदार साझेदारी की। उन्होंने WTC के इतिहास में 41 मैच खेले हैं और 40 के करीब औसत से 2010 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 25.92 की औसत से 132 विकेट भी लिए हैं, जिसमें 6 बार पांच विकेट और इतने ही बार चार विकेट शामिल हैं।

    जोश टंग का बने शिकार 

    जब यह खब्बू बल्लेबाज अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाने की ओर अग्रसर था तभी, जोश टंग ने उन्हें 89 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि, गिल के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और भारत ने एक सत्र में 100 से अधिक रन बनाकर 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

    जडेजा को बर्मिंघम में बल्लेबाजी करना है पसंद

    दिलचस्प बात यह है कि रवींद्र जडेजा अब बर्मिंघम के एजबेस्टन में दो दोहरे शतकीय साझेदारियों में भी रहे। उन्होंने 2022 में ऋषभ पंत के साथ 222 रन जोड़े थे, जब दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक बनाए थे। इस बार, उन्होंने गिल के साथ 203 रन जोड़े, लेकिन दुर्भाग्य से शतक बनाने से चूक गए।

    यह भी पढ़ें- IND Vs ENG 2nd Test: Ravindra Jadeja ने एजबेस्टन में की ‘तलवारबाजी’, फिफ्टी जड़कर कपिल देव को पछाड़ा