IND Vs ENG 2nd Test: Ravindra Jadeja ने एजबेस्टन में की ‘तलवारबाजी’, फिफ्टी जड़कर कपिल देव को पछाड़ा
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja 23rd Fifty) ने अब तक जबरदस्त खेल दिखाया है। जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अपने टेस्ट की 23वीं फिफ्टी जड़ने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया। जडेजा ने बल्ले के साथ तलवारबाजी की
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंग्रेजों के खिलाफ तलवार चलाई है।
एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में Jadeja की शानदार तलवारबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। ये जडेजा के टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी रही। उन्होंने इस अर्धशतकीय पारी जड़ने के बाद कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। जडेजा ने एक मामले में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया।
Ravindra Jadeja ने ठोकी अपने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी
दरअसल भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja 23rd Fifty) ने अब तक जबरदस्त खेल दिखाया है। जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया। जडेजा ने बल्ले के साथ तलवारबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
80 गेंद पर पचास रन बनाने के साथ ही जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। जडेजा SENA टेस्ट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND U19 Vs ENG U19: सिर झुकाया, खुद को कोसा... Vaibhav Suryavanshi को 9 छक्के जड़ने के बावजूद किस बात का रहा मलाल?
जडेजा ने 37 पारियों में नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए SENA टेस्ट में कुल 8 अर्धशतक जड़े है, जबकि कपिल देव ने 50 पारियों में इतने टेस्ट अर्धशतक जड़े थे। इस तरह पारी के हिसाब से उन्होंने कपिल देव को पछाड़ दिया।
नंबर-7 या उससे नीचे SENA टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
एमएस धोनी - 10 (52 पारी)
रवीन्द्र जड़ेजा - 8* (37 पारी)
कपिल देव - 8 (50 पारियां)
रवींद्र जड़ेजा के डेब्यू के बाद से टेस्ट में 7 या उससे कम पर सर्वाधिक 50+ स्कोर
20* - रवींद्र जड़ेजा (भारत)
19 - सरफराज अहमद (पाकिस्तान)
16 - क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
14- जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड में टेस्ट में 700+ रन और 25+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 1820 रन और 62 विकेट
- चार्ल्स मेकार्टनी (ऑस्ट्रेलिया) - 1118 रन और 28 विकेट
- मोंटी नोबेल (ऑस्ट्रेलिया) - 848 रन और 37 विकेट
- जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 848 रन और 39 विकेट
- रवींद्र जड़ेजा (भारत) - 739* रन और 28 विकेट
RAVINDRA JADEJA™
Came in to bat amid a flurry of wickets and scored a fighting fifty! 👏
Will he turn it into a well-deserved hundred? 🤔#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/hiGDPrqlbR pic.twitter.com/CXUgTO5Zhq
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।