Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja या Rohit Sharma? कौन बना Champions Trophy Final का बेस्ट फील्डर? रोचक अंदाज में हुआ खुलासा

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल जीत लिया। बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की परंपरा जारी रही। न्यूजीलैंड पर फाइनल में मिली जीत के बाद रवींद्र जडेजा को फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 10 Mar 2025 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    CT 2025 Final: Ravindra Jadeja ने जीता 'फील्डर ऑफ द मैच' का मेडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who Won Fielder of the Match Medal: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच में 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा का भारत की जीत में अहम योगदान रहा, जिन्होंने खिताबी मैच में 76 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रूप में फील्डर ऑफ द मैच मेडल की तलाश हुई। फाइनल मैच में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड जीतने के लिए दो खिलाड़ियों को भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने नॉमिनेट किया, जिसमें रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल रहा। आइए जानते हैं जडेजा या रोहित किसने ये मेडल जीता?

    CT 2025 Final: Ravindra Jadeja ने जीता 'फील्डर ऑफ द मैच' का मेडल

    दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Won Fielder of the Match Award) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल जीत लिया। बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की परंपरा जारी रही।

    न्यूजीलैंड पर फाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फील्डर ऑफ द मैच मेडल के लिए नॉमिनेट किया।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy Award Winners: किसने जीता गोल्डन बैट और बॉल? देखिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अवॉर्ड्स विजेताओं की पूरी लिस्ट

    आखिरी में ये अवॉर्ड जडेजा ने जीत लिया। टी दिलीप ने उन्हें ये मेडल पहनाया और जडेजा ने इस दौरान उन्हें गले लगाया। वीडियो के अंत में जडेजा की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने गले में पहने हुए अपने दोनों मेडल को कैमरे में दिखाया।

    जडेजा ने मैच में की शानदार फील्डिंग

    रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में कोई कैच भले ही नहीं पकड़ा, लेकिन उन्हें शानदार फील्डिंग के लिए फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। जडेजा ने कमाल की फील्डिंग से कई रन बचाए और उन्होंने ब्रेसवेल को रन आउट करने का चांस बनाया, लेकिन कुलदीप की गलती के चक्कर में उनके हाथ से वह मौका रह गया।

    हालांकि, मैच पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी भी की और 10 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए और एक विकेट चटकाया। अंत में उन्होंने अपने बैट से विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

    यह भी पढ़ें: CT 2025 Award Ceremony में क्यों PCB का कोई अधिकारी नहीं हुआ शामिल? ICC ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

    भारत के चैंपियन बनने के बाद जडेजा ने कहा कि यह मेरी कहानी है, कभी हीरो तो कभी जीरो। नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं रहा था। हार्दिक-केएल ने अच्छा खेल दिखाया और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है। इतने लंबे समय तक खेलने के बाद भी अगर कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाएं, तो दुख होता है।