Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 3rd Test: रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में योद्धा बनकर किया अंग्रेजों का सामना, यह पचासा भूले न भुलाया जाएगा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:41 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्‍ट रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी के लिए याद रखा जाएगा। मुकाबले के 5वें भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी। चौथे भारतीय टीम 4 विकेट खो चुकी थी और 5वें दिन भी लगातार विकेट खोती रही। हालांकि इन सब के बीच रवींद्र जडेजा ने एक झोर संभाल कर रखा और अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा ने मनाया साधारण जश्‍न। इमेज- पीटीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत (Indian national cricket team) और इंग्‍लैंड (England national cricket team) के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्‍ट रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी के लिए याद रखा जाएगा। मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी। चौथे दिन स्‍टंप तक भारतीय टीम 4 विकेट खो चुकी थी और 5वें दिन भी लगातार विकेट खोती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-छोटी पार्टनरशिप की

    हालांकि, इन सब के बीच रवींद्र जडेजा ने एक झोर संभाल कर रखा। उन्‍होंने वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के साथ छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप कीं। रेंगते-रेंगते जडेजा अपने करियर के 26वें अर्धशतक तक पहुंच गए। उन्‍होंने 150 गेंदों पर यह अर्धशतक लगाया।

    चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया

    भारतीय ऑलराउंडर ने चौके से इस फिफ्टी को पूरा किया। हालांकि, उन्‍होंने इस फिफ्टी का चिर परिचित अंदाज में जश्‍न नहीं मनाया। अक्‍सर फिफ्टी और सेंचुरी के बाद जडेजा तलवार लहराते हैं। उनका सेलिब्रेशन देखकर साफ नजर आ रहा था कि अभी काम अधूरा है। उन्‍होंने डगआउट की तरफ अंगूठा दिखाया और दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया। जडेजा की नजर भारत को इस टेस्‍ट को जिताकर सीरीज में बढ़त बनाने की है।  भारत को अभी भी जीत के लिए 35 रन चाहिए।

    300 से ज्‍यादा रन बना चुके

    रवींद्र जडेजा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 300 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं। मौजूदा सीरीज में वह चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में जडेजा ने 72 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके और 1 छक्‍का जड़ा था। सीरीज का पहला टेस्‍ट बर्मिंघम में खेला गया था।

    इस टेस्‍ट में जडेजा ने 89 और 69* रन ठोक दिए थे और 1 विकेट भी लिया था। लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में भारतीय ऑलराउंडर ने 11 और 25* रन बनाए। इस मैच में भी उन्‍होंने 1 शिकार भी किया था। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स में हो गया लफड़ा, रवींद्र जडेजा से भिड़ गया इंग्लिश क्रिकेटर, भारतीय ऑलराउंडर ने दिखाई आंखें, देखें Video

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: इंग्‍लैंड के जख्‍मों पर जडेजा ने छिड़का नमक, मातम में बदल दी अंग्रेजों की खुशी