IND vs ENG 3rd Test: रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में योद्धा बनकर किया अंग्रेजों का सामना, यह पचासा भूले न भुलाया जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी के लिए याद रखा जाएगा। मुकाबले के 5वें भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी। चौथे भारतीय टीम 4 विकेट खो चुकी थी और 5वें दिन भी लगातार विकेट खोती रही। हालांकि इन सब के बीच रवींद्र जडेजा ने एक झोर संभाल कर रखा और अर्धशतक लगाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत (Indian national cricket team) और इंग्लैंड (England national cricket team) के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट रवींद्र जडेजा की जुझारू पारी के लिए याद रखा जाएगा। मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी। चौथे दिन स्टंप तक भारतीय टीम 4 विकेट खो चुकी थी और 5वें दिन भी लगातार विकेट खोती रही।
छोटी-छोटी पार्टनरशिप की
हालांकि, इन सब के बीच रवींद्र जडेजा ने एक झोर संभाल कर रखा। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप कीं। रेंगते-रेंगते जडेजा अपने करियर के 26वें अर्धशतक तक पहुंच गए। उन्होंने 150 गेंदों पर यह अर्धशतक लगाया।
चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया
भारतीय ऑलराउंडर ने चौके से इस फिफ्टी को पूरा किया। हालांकि, उन्होंने इस फिफ्टी का चिर परिचित अंदाज में जश्न नहीं मनाया। अक्सर फिफ्टी और सेंचुरी के बाद जडेजा तलवार लहराते हैं। उनका सेलिब्रेशन देखकर साफ नजर आ रहा था कि अभी काम अधूरा है। उन्होंने डगआउट की तरफ अंगूठा दिखाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। जडेजा की नजर भारत को इस टेस्ट को जिताकर सीरीज में बढ़त बनाने की है। भारत को अभी भी जीत के लिए 35 रन चाहिए।
That's a fighting FIFTY from Ravindra Jadeja! 🙌
His 26th half-century in Test cricket 👏👏#TeamIndia need 35 more to win
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/j6gs2t3eR4
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
300 से ज्यादा रन बना चुके
रवींद्र जडेजा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। मौजूदा सीरीज में वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने 72 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा था। सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेला गया था।
इस टेस्ट में जडेजा ने 89 और 69* रन ठोक दिए थे और 1 विकेट भी लिया था। लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर ने 11 और 25* रन बनाए। इस मैच में भी उन्होंने 1 शिकार भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।