Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र जडेजा ने भी पकड़ी रोहित-विराट की राह, T20I से लिया संन्यास

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 05:15 PM (IST)

    भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा ये खिताब जीता। इस खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर जडेजा ने भी यही फैसला किया है। उन्होंने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया वैसे ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब इस फेहरिस्त में रवींद्र जडेजा का नाम भी जुड़ गया है। जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेले। उनके करियर में भी वर्ल्ड कप की कमी थी और इस कमी को इस बार जडेजा ने पूरा कर दिया। जडेजा हालांकि वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे और आईपीएल में भी उनका शानदार खेल दिखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 'शाबाश रोहित, विराट वाकई जेंटलमैन...' सचिन ने दोनों के लिए लिखा खास संदेश, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

    हमेशा दिया बेस्ट

    जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया और बताया कि वह गर्व के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं। जडेजा ने लिखा, "कृतज्ञता से भरे हुए दिल के साथ मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह रहा हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए बेस्ट देने की कोशिश की और बाकी फॉर्मेट में भी यही करने की कोशिश करूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना था जो सच हो गया। ये मेरे टी20 करियर का पिनेकल है। यादों, सपोर्ट के लिए शुक्रिया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

    ऐसा रहा टी20 करियर

    जडेजा अपने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिए मशहूर हैं। वह टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं। जडेजा ने अपने करियर में 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इन मैचों में उनके बल्ले से 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। जडेजा का प्रदर्शन हालांकि टी20 वर्ल्ड कप-2024 में ज्यादा खास नहीं रहा। उन्होंने एक ही विकेट लिया और सिर्फ 35 रन बनाए। उन्होंने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें- Rahul Dravid का कार्यकाल हुआ समाप्त, Gautam Gambhir बनेंगे अब भारत के हेड कोच? BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट