Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Dravid का कार्यकाल हुआ समाप्त, Gautam Gambhir बनेंगे अब भारत के हेड कोच? BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:46 PM (IST)

    बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने 7 रन से साउथ अफ्रीका को हराया। इस मैच में जीत के साथ भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। जीत के साथ रोहित-विराट ने टी20 से संन्यास लिया। वहीं राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हुआ। अब कौन भारत का हेड कोच बनेगा इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने बड़ा अपडेट दिया।

    Hero Image
    Gautam Gambhir बनेंगे अब भारत के हेड कोच? Roger Binny ने दिया अपडेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल का टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होने ही अंत हो गया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली जीत के बाद द्रविड़ गदगद नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर प्लेयर विश्व कप में द्रविड़ हिस्सा नहीं ले सके, लेकिन बतौर कोच उन्होंने भारत को ये विश्व कप की ट्रॉफी जिताई। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हुआ। द्रविड़ की जगह अब केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर भारत के हेड कोच बनेंगे या नहीं, इसको लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बड़ा अपडेट दिया है।

    Gautam Gambhir बनेंगे Team India के नए हेड कोच?

    दरअसल, राहुल द्रविड़ की जगह अब गौतम गंभीर के भारत का हेड कोच बनने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव है। उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है। उन्होंने टेस्ट मैच, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट खेले है। देखते है क्या होता है।

    गौतम गंभीर को मुंबई में CAC के साथ इंटरव्यू में देखा गया था। बीसीसीआई भी जुलाई के पहले हफ्ते तक भारत के अगले हेड कोच के नाम का एलान करने वाली है। इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि अगर वे टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात होगी। भारत को ऐसे कोच की जरूरत है जो काफी अनुभवी हो और जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले हैं।

    यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav को क्यों मिले दो मेडल? BCCI सचिव जय शाह ने गले लगाकर दिए खास अवॉर्ड; देखें VIDEO

    बता दें कि द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2021-23 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंची।