शतक अधूरा लेकिन काम पूरा, Ravindra Jadeja की कपिल देव के क्लब में एंट्री, बनाया बेहद खास रिकॉर्ड
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 137 गेंदों पर 89 रन बनाकर जडेजा ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जडेजा और शुभमन गिल ने 203 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 137 गेंदों पर 89 रन बनाकर जडेजा ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जडेजा और शुभमन गिल ने 203 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इतना ही नहीं जडेजा ने भी आलोचकों की बोलती बंद कद दी।
पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले से फेल रहे थे। ऐसे में उनकी खासी आलोचना हो रही थी। एजबेस्टन टेस्ट से पहले पिछली छह पारियों में, ऑलराउंडर बल्ले से 30 से अधिक रन बनाने में विफल रहे थे। ऐसे में टीम में उनके स्थान को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।
Sir Jadeja strikes again! 💎💪
Ravindra Jadeja now holds the joint-second most 50+ scores by an Indian in SENA Tests while batting at No.7 or lower.
A rock with the bat, a storm with the ball — true all-round royalty! 👑🔥#ENGvIND #TeamIndia #CricketStats @BCCI @imjadeja pic.twitter.com/87HeznMR0z
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 3, 2025
1 ओवर में गिरे थे 2 विकेट
एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो जडेजा तब मैदान में उतरे जब भारत बड़ी मुश्किल में था। एक ओवर के अंदर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट गिर चुके थे। ऐसा में जडेजा ने अपने काम को बखूबी निभाया और पहले दिन कें अंत कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले दिन स्टंप तक जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने बाउंड्री से की और अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही जडेजा ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और अब वह SENA टेस्ट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जडेजा के नाम अब SENA देशों में 8 50 प्लस स्कोर बनाए हैं।
जडेजा ने स्ट्राइक रोटेट की
जडेजा ने शुभमन गिल के साथ स्ट्राइक रोटेट की। जडेजा इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंदों पर दो चौके लगाए। उन्होंने शुभमन गिल को आसानी से 150 रन बनाने में मदद की। उनकी पारी का सबसे बेहतरीन पल वह था जब इंग्लैंड ने डिफेंसिव फील्ड लगाई और जडेजा फिर भी गैप ढूंढ़ने और बाउंड्री लगाने में सफल रहे।
बशीर की गेंद पर छक्का जड़कर नब्बे के करीब पहुंचे। ऐसे में बर्मिंघम में एक और शतक की उम्मीद जगाई। पिछली बार जब वे दौरे पर आए थे तो उन्होंने एक शतक बनाया था। दुर्भाग्य से जोश टंग की एक खतरनाक बाउंसर ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया और गेंद कीपर के पास चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।