Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin IPL Retirement: IPL में हमेशा क्‍यों याद आएंगे रविचंद्रन अश्विन, ये 5 आंकड़े बता रहे उनकी महानता

    पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्‍यास का एलान कर दिया। 2009 में आईपीएल डेब्‍यू करने वाले अश्विन आईपीएल 2025 तक खेलते हुए नजर आए। 19वें सीजन से पहले उन्‍होंने लीग को अलविदा कह दिया। 38 साल के अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 7.2 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    अश्विन ने आईपीएल से संन्‍यास लिया। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्‍यास का एलान कर दिया। 2009 में आईपीएल डेब्‍यू करने वाले अश्विन आईपीएल 2025 तक खेलते हुए नजर आए। 19वें सीजन से पहले उन्‍होंने लीग को अलविदा कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 साल के अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 7.2 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए। इतना ही नहीं अश्विन ने 221 मैचों में 13.01 की औसत से 833 रन भी बनाए। संन्‍यास के बाद आइए अश्विन के 5 आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

    IPL इतिहास में 5वें सर्वाधिक विकेट

    आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई और अश्विन 2009 से लीग का हिस्‍सा थे। वह चोट के कारण केवल एक आईपीएल सीजन (2017) नहीं खेले थे। अश्विन लीग में 5वें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 221 मैच में 187 शिकार किए थे।

    चेन्‍नई के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट

    रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में 16 सीजन खेले। इस दौरान 8 सीजन में तो वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा रहे। सीएसके के लिए 8 सीजन में उन्‍होंने 97 विकेट चटकाए। वह 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी के लिए तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

    IPL कप्तान के तौर पर 5वें सर्वाधिक विकेट

    आर अश्विन ने आईपीएल 2018 और 2019 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। आईपीएल में बतौर कप्तान 28 मैचों में 25 विकेट लेकर अश्विन टूर्नामेंट के इतिहास में कप्तान के तौर पर 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कप्तान के तौर पर अश्विन अब शेन वॉर्न, हार्दिक पांड्या, पैट कमिंस और अनिल कुंबले से पीछे हैं।

    IPL में तीसरी सर्वाधिक डॉट बॉल

    आईपीएल इतिहास के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक अश्विन आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे ज्‍यादा डॉट बॉल भी हैं। अश्विन ने अपने आईपीएल इतिहास में कुल 1,663 डॉट बॉल फेंकी हैं। वह सुनील नरेन और भुवनेश्वर कुमार से पीछे हैं।

    आईपीएल में सर्वाधिक गेंदें फेंकी

    अश्विन आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक गेंदें फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। 221 आईपीएल मैचों में 4,710 गेंदें फेंककर अश्विन ने टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक गेंदें फेंककर अपना आईपीएल करियर समाप्त किया।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL Retirement: आर अश्विन ने आईपीएल को कहा 'GoodBye', अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे

    यह भी पढ़ें- R Ashwin Net Worth 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं आर अश्विन? 18 सालों में IPL से कुल कितनी कमाई की