Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin Net Worth 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं आर अश्विन? 18 सालों में IPL से कुल कितनी कमाई की

    R Ashwin Net Worth भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त यानी आज IPL से संन्यास ले लिया है। उनके इस एलान के बाद उनकी नेटवर्थ को फैंस तेजी से सर्च कर रहे हैं है। ऐसे में आइए जानते हैं रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ और उन्होंने आईपीएल के 18 सालों में कितने पैसे कमाए?

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    R Ashwin Net Worth 2025: कितनी हैं अश्विन की नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravichandran Ashwin Net Worth 2025: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 27 अगस्त 2025 को आईपीएल से संन्यास का एलान किया। उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

    जहां आईपीएल में अश्विन ने 2009 में डेब्यू सीएसके की तरफ से खेलते हुए किया था, तो वहीं अपने आईपीएल का सफर भी इसी टीम के लिए खेलते हुए अंत किया।

    अश्विन (R Ashwin) ने इससे पहले साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। ऐसे में आज जानते हैं अश्विन की नेटवर्थ के बारे में और ये भी जानते हैं उन्होंने 18 सालों में आईपीएल से कितनी कमाई की हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं R Ashwin?

    रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को मद्रास (चेन्नई अब) में हुआ था। उनका परिवार क्रिकेट के खेल को खूब पसंद करता था और बेहद ही कम उम्र में अश्विन ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

    पहले शुरुआत में वह टॉप-ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर खेलते थे, लेकिन बाद में उन्होंने बदलाव करते हुए स्पिन बॉलिंग में अपने टैलेंट को पहचाना। अश्विन ने तमिलनाडु के लिए 2006 दिसंबर के महीने में डेब्यू किया था और बेहद ही कम समय में उन्होंने खुद को प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनाया।

    R Ashwin का क्रिकेट करियर

    आर अश्विन का प्रोफेशनल करियर तब से शुरू हुआ जब साल 2009 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए पहला सीजन खेला था और आईपीएल से संन्यास लेने से पहले तक भी वह इसी टीम के लिए आईपीएल 2025 में खेलें।

    अगर बात करें अश्विन के क्रिकेट करियर की तो भारत के लिए उन्होंने टेस्ट में 106 मैच खेलते हुए 537 विकेट लिए। 116 वनडे मैच में 156 विकेट लिए और टी20 में 65 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने 220 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 187 विकेट अपने नाम दर्ज कराए।

    R Ashwin Net Worth 2025: कितनी हैं अश्विन की नेटवर्थ?

    आर अश्विन (R Ashwin Net Worth in Rupees) की कुल नेटवर्थ करीब 120-130 करोड़ रुपये के बीच में है, जो कि 16 मिलियन डॉलर के करीब हैं। उनकी कमाई का जरिया क्रिकेटिंग कॉन्ट्रैक्ट, जिसमें उन्हें नेशनल ड्यूटी के लिए 10 करोड़ रुपये की सैलरी मिली।

    उनके अलावा आईपीएल से उन्होंने कुल 97,24,00,000 रुपये की कमाई की। उन्हें आईपीएल 2025 में सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि उनके पहले सीजन यानी 2009 में सीएसके ने उन्हें 12 लाख रुपये में अपन साथ जोड़ा था।

    भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन शानदार और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास कीमती रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज़ और लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है।

    R Ashwin की प्रोपर्टी

    • चेन्नई: अश्विन का आलीशान घर चेन्नई में है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है।
    • रियल एस्टेट होल्डिंग्स : रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन के पास दुनिया भर में लगभग 26 करोड़ रुपये (3.2 मिलियन डॉलर) की प्रॉपर्टीज हैं।
    • उनका मुख्य निवास चेन्नई वाला शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जाती है।

    R Ashwin की कार कलेक्शन (Car Collection)

    • अश्विन के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें शामिल हैं Rolls-Royce, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7 भी है, जिसकी कीमत लगभग 93 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने CSK की वजह से अचानक IPL को कहा अलविदा? दोनों के रिश्तों में क्या आ गई थी खटास?

    यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL Retirement: आर अश्विन ने आईपीएल को कहा 'GoodBye', अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे