Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratan Tata Death: रतन टाटा के स्‍वर्गवास पर क्रिकेटर्स ने जताया शोक, सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'एक युग का अंत'

    Updated: Thu, 10 Oct 2024 01:56 AM (IST)

    Ratan Tata Death बुधवार देर रात एक खबर ने देशवासियों को निराश कर दिया। आधे से ज्‍यादा देश जब सो रहा था तब देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून रतन टाटा (ratan tata cricket) ने अंतिम सांस ली। वह 86 साल के थे। लंबी बीमारी के बाद मुंबई के कैंडी अस्‍पताल में उनका स्‍वर्गवास हुआ। नेता अभिनेता से लेकर क्रिकेटर्स तक ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है।

    Hero Image
    पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार देर रात एक खबर ने देशवासियों को निराश कर दिया। आधे से ज्‍यादा देश जब सो रहा था तब देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (ratan tata death, ratan tata cricket) ने अंतिम सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतन टाटा 86 साल के थे। लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्‍पताल में उनका स्‍वर्गवास हुआ। टाटा के स्‍वर्गवास की खबर आते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई। नेता, अभिनेता से लेकर क्रिकेटर्स (ratan tata death) तक ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है।

    कैंडी अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

    बता दें कि रतन टाटा (ratan tata cricketers) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। बीते काफी समय से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी। खबरों की मानें तो बुधवार को उनकी हालत और बिगड़ गई थी। वह आईसीयू में थे। डॉक्‍टरों की एक टीम उन पर नजर बनाए हुए थी।

    ये भी पढ़ें: Ratan Tata Death News: रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन, मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे; 2 दिन पहले कहा था- 'ठीक हूं, चिंता की बात नहीं'