Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए अनिल कुंबले पहुंचे लखनऊ, वेंकटेश प्रसाद ने शेयर की अयोध्या की तस्वीरें

    Ram Mandir अनिल कुंबले को रविवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर देखा गया और पूर्व भारतीय क्रिकेटर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच अनिल कुंबले के पूर्व साथी और तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद राम मंदिर समारोह के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। प्रसाद ने शहर की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 21 Jan 2024 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ पहुंचे कुंबले और वेंकटेश प्रसाद पहुंच अयोध्या।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir Ayodhya: भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर लखनऊ पहुंचे। कुंबले सोमवार, 22 जनवरी को बहुप्रतीक्षित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। कुंबले के अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने समारोह की तस्वीरें साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कुंबले को रविवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर देखा गया और पूर्व भारतीय क्रिकेटर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच अनिल कुंबले के पूर्व साथी और तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद राम मंदिर समारोह के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। प्रसाद ने शहर की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं।

    वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

    वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जय श्री राम। क्या क्षण है। सभी जीवन भर की घटना का गवाह बनने के लिए तैयार हैं। हमारे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक। पूरी अयोध्या और हमारे देश का अधिकांश हिस्सा खुशी से झूम रहा है। अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय।

    यह भी पढे़ं- Cheteshwar Pujara ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन, गावस्कर और सचिन के क्लब में मारी एंट्री

    इन दिग्गज खिलाड़ियों को भी मिला है न्योता

    बता दें कि राम मंदिर समारोह में एमएस धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, आर अश्विन और हरमनप्रीत कौर जैसे भारतीय क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है। देखने वाली बात होगी कि ये सभी कब अयोध्या पहुंचते हैं।

    25 जनवरी से खेला जाएगा टेस्ट मैच

    बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड ने भी सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 25 जनवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, हैरी ब्रूक लौटे अचानक स्वदेश