Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheteshwar Pujara ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन, गावस्कर और सचिन के क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:52 PM (IST)

    चेतेश्वर पुजारा को 20 हजार के माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 96 रन की जरूरत थी। विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में पुजारा ने 43 रन बनाए और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच में हरियाणा के खिलाफ 43 गेंद पर 49 रन बनाए थे।

    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। मौजूद रणजी ट्रॉफी के राउंड-3 में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20 हजार बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। चेतेश्वर पुजारा गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने एक बार इंडियन टीम के दरवाजे पर दस्तक दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतेश्वर पुजारा को 20 हजार के माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 96 रन की जरूरत थी। विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में पुजारा ने 43 रन बनाए और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच में हरियाणा के खिलाफ 43 गेंद पर 49 रन बनाए थे। विदर्भ के खिलाफ 66 रन की पारी खेल पुजारा ने सौराष्ट्र की पारी को संभला हुआ है।

    प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

    खिलाड़ी मैच रन  शतक
    सुनील गावस्कर 348 25,834 81
    सचिन तेंदुलकर 310 25,396 81
    राहुल द्रविड़ 298 23,794 68
    चेतेश्वर पुजारा 260 20,013 61

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुआ है चयन

    बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को पहले दो टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह नंबर तीन पर शुभमन गिल को जगह मिली है। पुजारा ने भारत के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैच 44.36 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इसके अलावा पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में 61 शतक और 77 अर्धशतक जमाए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: केएस भरत ने ठोका शतक, साई और सुथार ने जड़े अर्धशतक; पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ

    बात करें रणजी मैच की तो राउंड-3 में फिलहाल सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में है। ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन विदर्भ को 78 रन पर समेट दिया। चिराग जानी ने 4/14 दमदार प्रदर्शन किया। स्टंप्स तक सौराष्ट्र का स्कोर 205/3 था। विश्वराज जडेजा ने 79 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round Up: तेंदुलकर ने जड़ी दूसरी फिफ्टी, तिलक की बैक-टू-बैक सेंचुरी; जगदीशन ने जड़ा दोहरा शतक