Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे से रिटायर नहीं हो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा, BCCI ने कर दिया कंफर्म!

    विश्व क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाजों- विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई है और इन दोनों के वनडे से संन्यास लेने की भी खबरें हैं। हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है और दोनों वनडे खेलेंगे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें तेज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्दी वनडे से संन्यास का एलान कर सकते हैं। दोनों ने पिछले साल टी20 और इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ये दोनों सिर्फ वनडे खेलते हैं। ऐसे में इस प्रारूप को छोड़ने की खबरों ने दोनों के फैंस को निराश किया। अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात पर स्थिति साफ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित और कोहली दोनों ने हाल के समय में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इससे भी दोनों के संन्यास लेने की अटकलों पर विराम लगा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि बीसीसीआई इस मामले पर शांत है और वह किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। अब राजीव शुक्ला ने भी कहा है कि दोनों खेलना जारी रखेंगे।

    नहीं ले रहे संन्यास

    राजीव शुक्ला एक टॉक शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया कि क्या रोहित और विराट को सचिन तेंदुलकर की तरह फेयरवेल मैच खेलने को मिलेगा? इस बात का जवाब देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि लोगों को इन दोनों की इतनी चिंता क्यों है। शुक्ला ने कहा, "वह रिटायर कब हुए? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी भी वनडे खेलेंगे। अगर दोनों खेल रहे हैं तो फिर फेयरवेल की बात क्यों? लोग पहले से ही चिंता में क्यों हैं?

    बीसीसीआई रिटायर होने की नहीं कहता

    राजीव शुक्ला ने साथ ही कहा कि बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी से संन्यास लेने को नहीं कहता। शुक्ला ने कहा कि रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी का फैसला होता है। उन्होंने कहा, "हमारी नीति साफ है। बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी से संन्यास लेने को नहीं कहता। खिलाड़ी को अपना फैसला खुद लेना है। उन्हें फैसला खुद लेना होगा कि कब संन्यास लेना है।"

    यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले टीम इंडिया में छंटनी, BCCI ने तय किए नाम, 15 साल पुराने सदस्य को किया बाहर

    यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह तो भड़क उठा BCCI, ई-मेल लिख सेलेक्ट करने का दिया फरमान