Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप से पहले टीम इंडिया में छंटनी, BCCI ने तय किए नाम, 15 साल पुराने सदस्य को किया बाहर

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया को लेकर कुछ बड़े फैसले किए हैं और छंटनी कर डाली है। इस प्रक्रिया में बीसीसीआई ने बड़ा फैसला करते हुए 15 साल पुराने सदस्य से नाता तोड़ दिया है। बीसीसीआई आगे भी अगर इस तरह की छंटनी करे तो हैरानी नहीं होगी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    बीसीसीआई ने एशिया कप से पहले की छंटनी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने की नौ तारीख से संयुक्त अरब अमीरात की जमीन पर एशिया कप-2025 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस एलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला किया है और छंटनी करने की सोची है। इसका असर भी दिखने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीसीसीआई टीम के सपोर्ट स्टाफ में से कुछ लोगों को बाहर करना चाहता है और कुछ को हटा भी दिया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो टीम के मैसर (मसाज करने वाला) राजीव कुमार को हटा दिया गया है। राजीव बीते 15 सालों से टीम के साथ थे और हाल के इंग्लैंड दौरे पर भी वह टीम के साथ गए थे। बीसीसीआई ने उनका अनुबंध बढ़ाया नहीं है और इसी के साथ उनको टीम इंडिया से दूर कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह तो भड़क उठा BCCI, ई-मेल लिख सेलेक्ट करने का दिया फरमान

    हो गई दूसरी भर्ती

    अखबार की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने राजीव की जगह दूसरी भर्ती भी कर ली है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राजीव की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। टीम मैनजेमेंट की सिफारिश पर भारतीय टीम ने दूसरा मैसर भी नियुक्त कर दिया है।"

    वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय टीम के थिंक टैंक में से एक शख्स का मानना है कि जो सपोर्ट स्टाफ टीम के साथ लंबे समय से रह रहा है उसे हटा देना चाहिए।

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने पहले ही टीम के एक और मैसर अरुण कनाडे से नाता तोड़ दिया है। इससे पहले सोहम देसाई को अनुबंध बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। टीम ने टी दलीप को भी हटा दिया था लेकिन बाद में उन्हें दोबारा बुलाया।

    इन दो को हटाने की चर्चा

    इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और सहायक कोच रियान टेन डोश्चे की नौकरी जा सकती है। बीसीसीआई इन दोनों से खुश नहीं क्योंकि दोनों के रहते टीम ने ज्यादा कुछ सफलता हासिल नहीं की। इंग्लैंड दौरे पर बेशक भारत ने सीरीज ड्रॉ करा ली हो, लेकिन कई तरह के सवाल उठे थे और इसी के चलते मोर्केल, रियान की नौकरी पर भी खतरे के बादल बताए गए थे।

    यह भी पढ़ें- BCCI से करार करने पर अब कंपनियों को लगेगा डर, जो बना स्पांसर वो हो गया बर्बाद,दिवालिया होने की आई नौबत