Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB के फ्यूचर कैप्टन ने 227.59 के स्ट्राइक रेट से जड़ी तूफानी फिफ्टी, कप्‍तानी पारी के दम पर टीम को फाइनल में पहुंचाया

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:24 PM (IST)

    सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली। पाटीदार ने 227.59 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन की पारी खेली। पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रन की पारी खेली। फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना मुंबई से होगा।

    Hero Image
    एमपी के कप्तान रजत पाटीदार ने खेली तूफानी पारी। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली। पाटीदार ने 227.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। पाटीदार आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी के फ्यूचर कप्तान की लिस्ट में आगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने 29 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 66 रन की पारी खेली। पाटीदार ने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान 227.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चार चौका और 6 सिक्स लगाए। रजत पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रन की साझेदारी की। फाइनल में मध्य प्रदेश का सामना मुंबई से होगा।

    आरसीबी के लिए किया है उम्दा प्रदर्शन

    याद हो कि रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था। RCB ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। पिछले सीजन पाटीदार ने मध्यक्रम में आरसीबी के लिए कई उपयोगी पारियां खेली थीं। दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर कई मिलकर मैच जिताऊ पारियां भी खेली थीं। आईपीएल 2024 में रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। पाटीदार आगामी सीजन के लिए आरसीबी की कप्तानी के दावेदारों में से एक हैं।

    फोटो- आरसीबी

    मध्य प्रदेश ने दिल्ली को हराया

    दूसरे सेमीफाइनल के मैच की बात करें तो मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन अनुज रावत ने बनाए। रावत ने 33 रन की पारी खेली। प्रियांश आर्या ने 29 रन और मयंक रावत ने 24 रन की पारी खेली। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने दो विकेट चटकाए।

    ईशांत शर्मा ने लिए दो विकेट

    लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना खाता खोले ही अर्पित गौड़ ईशांत शर्मा का शिकार बने। 20 रन के स्कोर पर दूसरा और 46 रन पर तीसरा विकेट गिर गया। इसके बाद मध्य प्रदेश ने कोई विकेट नहीं गंवाया। एमपी ने 15.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 152 रन बनाकर मैच जीता। ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए।

    यह भी पढे़ं- Rajat Patidar ने IPL रिटेंशन से पहले दी RCB को वॉर्निंग! रणजी ट्रॉफी में 68 गेंद पर जड़ा तूफानी शतक