Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजत पाटीदार की 'भूल' से गांव का लड़का बना स्टार, कोहली और डिविलियर्स के आने लगे कॉल; फिर जानें क्या हुआ?

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:51 PM (IST)

    रजत पाटीदार की एक भूल से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के माडागांव का एक युवक स्टार बन गया। दरअसल आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 90 दिन से अपना सिमकार्ड रिचार्ज नहीं करवाया। इसके चलते कंपनी ने नंबर एक माडागांव के एक युवक को अलॉट कर दिया। इसके बाद उस नंबर पर युवक को कोहली और डिविलियर्स के कॉल आने लगे।

    Hero Image
    छत्तीगढ़ को मिला रजतपाटीदार का नंबर। फोटो- सोशल मीडिया

     जेएनएन, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छोटे से माडागांव में एक युवक के पास अचानक विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों की कॉल आने लगी। धीरे-धीरे बात फैली और वह क्रिकेट प्रेमियों के बीच राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, उसे ऐसा मोबाइल नंबर आवंटित हो गया था, जो पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर था। 21 वर्षीय मनीष ने 28 जून को एक मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिमकार्ड खरीदा। सिम पर वही नंबर था, जो कुछ समय पहले रजत पाटीदार के पास था।

    रिचार्ज न होने से बंद हुआ सिमकार्ड

    हालांकि, 90 दिन बंद रहने के कारण कंपनी ने इसे नए ग्राहक को आवंटित कर दिया। सिम सक्रिय करने के बाद मनीष ने वाट्सएप इंस्टाल किया, जिसमें रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो थी। शुरू में उसे लगा कि यह किसी प्रकार का सॉफ्टवेयर या मजाक है। कुछ दिनों बाद अज्ञात नंबरों से काल आने लगी।

    कोहली और डिविलियर्स ने किया कॉल

    इसमें फोन करने वाले खुद को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और अन्य क्रिकेटर बताते थे। मनीष ने इसे मजाक समझकर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया। 15 जुलाई को मनीष के मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को रजत पाटीदार बताते सिमकार्ड वापस करने का अनुरोध किया।

    रजत को वापस किया गया नंबर

    मनीष ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर मामला गंभीर हो गया। दरअसल, रजत ने सिमकार्ड वापस लेने के लिए साइबर सेल और गरियाबंद पुलिस की सहायता ली थी।

    मनीष के अनुसार, यह घटना उन्हें जीवनभर यादगार रहेगी। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा के अनुसार साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से बात कर सिमकार्ड वापस कराया गया। उसे रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- ध्रुव जुरेल को सौंपी गई सेंट्रल जोन की कप्‍तानी, रजत पाटीदार की फिटनेस पर संदेह