Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 13 साल के लड़के की चमक गई किस्‍मत, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बनाया मालामाल; 3 गुना ज्‍यादा कीमत पर खरीदा

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 08:39 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्‍शन हो रहा है। इस दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी ने जमकर खरीदारी की। मेगा ऑक्‍शन में बिहार के 13 साल के लड़के की किस्‍मत चमक गई। ऑक्‍शन में हिस्‍सा लेने वाले सबसे युवा प्‍लेयर वैभव सूर्यवंशी को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 1.10 करोड़ में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।

    Hero Image
    मेगा ऑक्‍शन में चमकी वैभव सूर्यवंशी की किस्‍मत।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दा में हो रहे मेगा ऑक्‍शन में बिहार के 13 साल के लड़के की किस्‍मत चमक गई। ऑक्‍शन में हिस्‍सा लेने वाले सबसे युवा प्‍लेयर वैभव सूर्यवंशी को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के भी सबसे युवा प्‍लेयर बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 लाख था बेस प्राइस

    वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। सबसे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने उन पर बोली लगाई। इसके तुरंत बाद ही राजस्‍थान रॉयल्‍स भी मैदान में उतर आई। दोनों ही फ्रेंचाइजी ने वैभव पर बोली लगाई। थोड़ी ही देर में वैभव करोड़पति बन गए। अंत में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा।

    बिहार के रहने वाले हैं वैभव

    वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। वह रणजी ट्रॉफी में अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 5 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले हैं।

    इस दौरान 10 पारियों में उन्‍होंने 10 की औसत और 64 की स्‍ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 41 रन है। हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम के बल्‍लेबाज वैभव ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 64 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके और 4 छक्के भी जड़े थे।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: 8 आईपीएल मैच खेलने वाले प्‍लेयर पर LSG ने लुटा दिए 8 करोड़, टेस्‍ट में भारत के लिए मचा चुका है तबाही

    इस साल की शुरुआत में चर्चा में आए थे

    सूर्यवंशी पहली बार इस साल की शुरुआत में चर्चा में आए थे। उन्‍होंने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू किया। वह भारत के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से बने थे। वैभव के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है। संजीव भी चाहते थे कि उनका बेटा एक बड़ा क्रिकेटर बने। अब वैभव ने आईपीएल में जगह बनाकर पिता के सपने को साकार किया है।

    ये भी पढ़ें: CSK squad for IPL 2025 Live: बैन का खतरा मंडराने वाले गेंदबाज को खरीदा, अब ऐसा है चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍क्‍वाड