राहुल द्रविड़ की क्रिकेट में वापसी, बेटे के साथ KSCA लीग में लिया हिस्सा; बल्ले से निकले इतने रन
राहुल द्रविड़ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आश्चर्यजनक वापसी की। वे केएससीए डिवीजन III लीग में विजया क्रिकेट क्लब के लिए अपने बेटे अन्वय के साथ शामिल हुए। पिता-पुत्र की जोड़ी ने द्रविड़ के 10 रन पर आउट होने से पहले एक छोटी साझेदारी की। दोनों के बीच 17 रन की साझेदारी हुई। बता दें कि राहुल द्रविड़ ने 2012 में संन्यास ले लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आश्चर्यजनक वापसी की। उन्होंने 22 फरवरी को यंग लायंस क्लब के खिलाफ केएससीए डिवीजन III लीग मैच में विजया क्रिकेट क्लब के लिए अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेला। द्रविड़, जो अब राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच हैं, ने यंग लायंस के गेंदबाज एआर उल्लास की गेंद पर 10 रन पर आउट होने से पहले अन्वय के साथ 17 रनों की संक्षिप्त साझेदारी की।
2012 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ की मैदान पर अप्रत्याशित वापसी ने यंग लॉयंस के खिलाड़ियों को आश्चर्यचकित कर दिया। द्रविड़ के दोनों बेटे समित और अन्वय कर्नाटक के आयु-समूह क्रिकेट में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, जिससे यह पल पूर्व भारतीय कप्तान के लिए और भी खास हो गया।
अन्वय द्रविड़ ने जड़ा अर्धशतक
द्रविड़ की वापसी ने 2013 की यादें भी ताजा कर दीं, जब उन्होंने संन्यास लेने के कुछ ही महीनों बाद केएससीए सेकेंड डिवीजन लीग में अपने बचपन के क्लब, बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए विजया क्रिकेट क्लब को अन्वय द्रविड़ की 60 गेंद पर 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी का फायदा मिला, जिससे उनकी टीम को बहुत जरूरी स्थिरता मिली।
पिता के साथ खेले अन्वय
उन्होंने अपने पिता के साथ क्रीज साझा करने के अवसर का भी आनंद लिया। अन्वय के लिए यह एक ऐसा अनुभव जो निश्चित रूप से अविस्मरणीय रहेगा। द्रविड़ ने स्कोरिंग में तेजी लाने के उद्देश्य से लॉन्ग-ऑफ की ओर एक ऊंचा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसे मिसटाइम कर गए, जिसके कारण वह आउट हो गए।
RR के हेड कोच हैं द्रविड़
विजया क्रिकेट क्लब ने आखिरकार 24 रन की जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैदान पर अपनी संक्षिप्त लेकिन यादगार वापसी के साथ, द्रविड़ अब आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी कोचिंग जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।