Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: अब पाकिस्तान की खैर नहीं... दुबई में रोहित शर्मा को मिला 'भाग्यवान' का साथ; कोहराम मचाएंगे हिटमैन!

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 05:21 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा को लेडी लक का साथ मिल गया है। अब अगर उनके बल्ले से एक बेहतरीन पारी निकले तो हैरान नहीं होनी चाहिए क्योंकि उनका भाग्य यानी उनकी पत्नी इस मैच के लिए दुबई पहुंच गई हैं। रोहित की बेटी समायरा भी इस मैच के लिए दुबई गई हैं।

    Hero Image
    रोहित शर्मा को मिला पत्नी रितिका का साथ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी अहम होता है। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी दुआ करते हैं कि ऊपर वाला उनका साथ दे। टीम इंडिया के कप्तान को सबसे ज्यादा लक की जरूरत होती है क्योंकि दबाव उन पर सबसे ज्यादा रहता है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित को वो सपोर्ट मिल गया है जिसकी उन्हें जरूरत थी और अब अगर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उनके बल्ले से शतक निकले तो हैरानी नहीं होगी क्योंकि उनका लेडी लक उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ मैच देखने पहुंची हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, देखता रह गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें video

    बेटा नहीं आया नजर

    सोशल मीडिया पर इस समय रितिका और उनकी बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के लिए स्टेडियम में एंट्री लेती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस दौरान उनका बेटा नहीं दिखा। रोहित की पत्नी ने नवंबर में बेटे को जन्म दिया था जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

    बीसीसीआई ने किए बदलाव

    पहले टीम के खिलाड़ियों का परिवार दौरे पर उनके साथ ही चलता था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने नियम बदले हैं। अब खिलाड़ियों के परिवार पूरे दौरे पर उनके साथ नहीं रह सकते। कुछ ही समय के लिए इसकी मंजूरी मिलती है।

    चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की इजाजत नहीं थी क्योंकि ये छोटा दौरा है। हालांकि, खिलाड़ियों के कहने पर बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नियम बदले हैं। अब एक मैच के लिए परिवार खिलाड़ियों के साथ आ सकता है। रोहित की पत्नी रितिका दुबई में पहुंच गई हैं और चाहेंगी कि उनकी पत्नी एक बड़ी पारी खेलें। 

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में दर्द के साथ दिखे जसप्रीत बुमराह, जय शाह ने इस तरह की दुख कम करने की कोशिश

    comedy show banner
    comedy show banner